बिहार के समस्तीपुर में क्राइम कंट्रोल के लिए विभिन्न थानों में कार्यरत हॉक्स टीम का अमानवीय रूप सामने आया है। यहां नगर थाने की हॉक्स टीम ने बस से उतार कर एक यात्री की पहले पिटाई की। फिर बीच सड़क पर पांच बार थूक भी चाटने पर मजबूर किया। सड़क पर पिटाई और थूक चटाने का वीडियो सामने आया है। उसके बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी विनय तिवारी ने हॉक्स टीम को निलंबित कर दिया है। साथ ही सभी टीम को इधर से उधर करने का आदेश जारी किया गया है। एसपी की इस कार्रवाई के बाद हॉक्स टीम में शामिल वैसे पुलिस कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है जो जनता की सेवा के बदले उन्हें परेशान करते हैं।

क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर निवासी भरत कुमार नामक युवक समस्तीपुर अपने ससुराल से मुजफ्फरपुर अपने घर बस से तीसरे पहर तीन बजे लौट रहा था। इसी दौरान हॉस्पिटल गोलंबर के पास उसने बस की खिड़की से बाहर थूक दिया। वह थूक उसी दौरान वहां सड़क से गुजर रही हॉक्स टीम पर गिर गया। उसके बाद गुस्से में आई हॉक्स टीम ने बस को ओवरटेक कर रोक लिया। फिर भरत को चलती बस से उतार कर पहले तो उसकी पिटाई की। फिर सड़क पर ही पांच बार थूक चटवाया। इस दौरान कुछ राहगीरों ने घटना को अपने मोबाइल के कैमरे कैद कर लिया। बाद में घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद अब इस मामले में एसपी विनय तिवारी ने कार्रवाई की है।

सदर डीएसपी को दिया जांच का आदेश
एसपी ने बताया कि पूरा मामला गंभीर है। वीडियो देखने के बाद इस मामले में सदर डीएसपी को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। साथ घटना में शामिल हॉक्स टीम को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ पूरे हॉक्स टीम को बदले का आदेश जारी किया गया है।

इनपुट : अमर उजाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *