मुजफ्फरपुर, रविवार की शाम तीन नकाबपोश अपराधियों ने मार्केटिंग मैनेजर से लूटपाट की घटना कों अंजाम दिया है. विरोध करने पर पिस्टल से गोली चला दी जो उनके हेलमेट मे जा कर फस गई. घटना जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के मेडिकल ओवरब्रिज के पास का है. ससुराल से घर लौट रहे मार्केटिंग मैनेजर पर अपारधीयों ने फायरिंग कर दी. अभी उनका का निजी नर्सिंग होम मे इलाज किया जा रहा है.

शहर के प्रतिष्ठित निजी नर्सिंग होम में कार्यरत
पीड़ित राहुल कुमार शहर के प्रतिष्ठित निजी नर्सिंग होम फुलार में मार्केटिंग मैनेजर के पोस्ट पर कार्य करता है. उसने बताया की वो रविवार की शाम अपने ससुराल बैरिया से घर रूसूलपुर जा रहा था. इसी दौरान मेडिकल ओवरब्रिज के पास एक स्प्लेंडर पलश बाइक पर तीन नकाब पोश अपराधी ने उन्हें घेर लिया वो उनसे बाइक छीनने लगे. जब इन्होने विरोध किया तो एक अपराधी ने गोली चला दी.

बाल-बाल बचे
राहुल ने बताया की गोली उनके हेलमेट मे जा कर फस गई जिससे उनकी जान तो बच गई मगर उनकी ग्लैमर बाइक लुट गई. फिलहाल उनका नर्सिंग होम मे इलाज जारी है. वो खतरे से बाहर है.

पुलिस ने शुरू की पड़ताल
घटना की सूचना पर अहिया पुर थाना सब इंस्पेक्टर विनोद दास मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया की सूचना मिली थी की लुट के क्रम मे गोलीबारी हुई थी. पीड़ित व्यक्ति खतरे से बाहर है. पीड़ित व्यक्ति का बयान दर्ज करने की क़वायद की जा रही है. जिसके बाद आगे की करवाई की जा जाएगी।