खबरा पंचायत के भिखनपुरा डीह गाँव के महाराणा प्रताप नगर मुहल्ला के मार्ग संख्या – 1 ( सी ) में मुखिया फंड से विशाल सिंह ठिकेदार के देखरेख में लगभग ढ़ाई महीने से नाला बन रहा है. जिसका पानी पुरब से पश्चिम की ले जाने की योजना थी।

जबकि पूरब के सड़क की ऊंचाई पश्चिम की ऊंचाई से बहुत ही कम थी। फिर भी पूरब के कुछ लोगों के दबाव में पानी को पूरब से पश्चिम गिराने के लिए नाले को पश्चिम के सड़क से लगभग एक से डेढ़ फीट नीचे कर दिया गया। जिससे सड़क की ऊंचाई इतना ही कम करने से सामने के मकान वालों को तो दिक्कत होगी ही होगी.

इसे आगे जिस नाले से जोड़कर इसके पानी को उसमें गिराना था. उसकी ऊंचाई भी इस बन रहे नाले से एक से दो फीट अधिक है. ऐसी स्थिति में दूसरे मुहल्ले का पानी भी इसमें ही गिरेगा। परन्तु यह स्थिति भी तब आती जब नाला सही ढ़ंग से बनता। नाला बनाने में हुए गड़बड़झाला की वजह से नाला बनने से पहले ही धँस गया।

पूरब के कई स्लैब अभी ही टूट -फूट गया है। मुहल्लावासी पिछले ढ़ाई महीने से परेशान हैं। जिनके घर में एक सप्ताह बाद विवाह समारोह है वे और चिंतित हैं। यह कुव्यवस्था सरकारी कार्यों में हो रहे धांधली और लेट लतीफी को बता रहा है।