गरीबों का हो रहे शोषण एवं सरकारी कार्यालय में व्याप्त प्रशासनिक भ्रष्टाचार पर रोक लगे, नहीं तो होगी आर पार की लड़ाई। उक्त बातें रविवार को कांटी प्रखंड के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों के सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार जिस कदर व्यवस्था पर हावी है, लगता है कि समाज के दबे कुचले व गरीब तबके के लोग अपने मौलिक अधिकार से वंचित हो जाएंगे ।

उन्होंने कहा कि हर जगह दलाल व बिचौलिए अधिकारियों के संरक्षण में व्यवस्था पर हावी हो गए हैं । वही गरीब अपने अधिकार के लिए भटक रहे हैं । उन्हें कहीं कोई सुनने वाला नहीं है । श्री कुमार ने कहा कि स्थिति काफी भयावह है ऐसे में अब लोगों के समक्ष अपने अधिकार की रक्षा के लिए संघर्ष ही एकमात्र रास्ता बचा है ।


उन्होंने लोगों का आवाहन करते हुए कहा कि आप लड़ने को आगे आए, हम आपका अगुवाई कर हर हालत में न्याय व अधिकार दिलाएंगे. उन्होंने क्षेत्र के पानापुर हवेली ,बंगरा, रसूलपुर, सेरुकांही, हरिदासपुर, गोदाई फुलकाहा, नारायणपुर, खुशी,पोखरैरा आदि गांव में लोगों को संबोधित करते हुए आगामी 2 फरवरी को टीम अजीत कुमार के द्वारा आहूत जन प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए भारी संख्या में रातल मैदान पहुंचने का अपील किया ।

इस मौके पर श्री कुमार के अलावा टीम के अध्यक्ष इंद्रमोहन झा, पैक्स अध्यक्ष रणजीत चौधरी, पूर्व सरपंच नरेश शाह, मोहम्मद शमीम , अंकेश कुमार ओझा, प्रिंस शाही , पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार, रवीश कुमार, प्रवीण कुमार सिंह, साकेत रमन पांडे , नीरज मिश्रा ,मनजीत कुमार सिंह, डॉ शशि रंजन पांडे, प्रमोद सिंह, मनोज दास, राम नरेश शर्मा, नीतीश श्रीवास्तव, डॉ अमरेश कुमार, बबलू ठाकुर, अधिवक्ता वीरेंद्र ठाकुर, धीरेंद्र त्रिवेदी , अमरेंद्र कुमार सिंह , महेंद्र राम ,पंडित रमेश तिवारी, विवेक कुमार आदि लोगों ने संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *