सकरा (मुजफ्फरपुर)। सकरा थाना क्षेत्र के गौरीहार स्थित मध्य विद्यालय भैरोखरा के पास मुजफ्फरपुर जा रही बस के चालक की लापरवाही से एक व्यक्ति घायल हो गया। इससे आक्रोशित लोगों ने शाम को बस लेकर लौटे चालक की पिटाई कर दी। इससे वह बेहोश हो गया। स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। बताया गया कि मनियारी थाना क्षेत्र के शुभधिया नूर गांव निवासी बसंत पासवान प्रत्येक दिन भेरोखड़ा से बस को मुजफ्फरपुर लेकर आता-जाता था । इसी दौरान गुरुवार दोपहर मुजफ्फरपुर जाने के क्रम में मध्य विद्यालय भैरोखरा के पास साइकिल से जा रहे मुरलिया चौक के एक व्यक्ति को ठोकर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
बस लेकर लौटते समय ग्रामीणों ने एकजुट होकर चालक को पीटा
दुर्घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। देर शाम बस को मुजफ्फरपुर से वापस लाते समय मुरघटिया टोला के कुछ लोगों ने उसे रोक लिया और दोपहर में हुई घटना को लेकर चालक की पिटाई कर दी। इससे वह बेहोश हो गया । अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित स्वजन शव लेकर मुरघटिया टोला पहुंचे और पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया । सूचना पर बरियारपुर ओपी थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराया । इस दौरान स्वजन ने आधा दर्जन लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया । इसके बाद पुलिस ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा । हालांकि समाचार लिखे जाने तक स्वजन ने इसकी लिखित शिकायत थाने में नहीं की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी । पुलिस का कहना है कि मामला काफी गंभीर है। आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई होगी।
इनपुट : दैनिक जागरण
isotretinoin 20mg oral – zyvox tablet order linezolid 600mg pill
buy amoxicillin without a prescription – buy combivent 100 mcg ipratropium usa