मुजफ्फरपुर, दशहरा समाप्त होते ही जिले मे अपराधी एक बार फिर से सक्रिय हो गए है. रविवार की सुबह जँहा कुछ बदमाशो ने एक जनरल स्टोर के दुकानदार को गोली मार दी. वही शाम मे एक युवक को गोली मारकर बदमाशो ने घायल कर दिया. जँहा इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
![](https://i0.wp.com/tirhutnow.com/wp-content/uploads/2024/10/meenapur4399733318229389760-1024x576.jpg?resize=640%2C360&ssl=1)
दोनों ही घटना जिले के मीनापुर थाना अंतर्गत घटित हुई है. सुबह वाली घटना गंगटी गांव मे हुई थी. वही शाम वाली घटना पानापुर ओपी क्षेत्र के डुमरिया ढाब में घटित हुई है. मिली जानकारी के अनुसार जामीन मठिया गांव निवासी कैलाश सहनी के 25 वर्षीय पुत्र विकास सहनी देर शाम विशुनपुर बाजार से डुमरिया ढाब होते हुए अपने घर जा रहा था. उसी क्रम में अपराधियों ने गोली मार दी।
गोली की आवाज से आसपास के लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए. आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जँहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
![](https://i0.wp.com/tirhutnow.com/wp-content/uploads/2024/10/murder4255379111766479209-1024x576.jpg?resize=640%2C360&ssl=1)
घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जमीनी विवाद को लेकर घटना को पारित किया गया है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है. जल्द ही पूरा सच सबके सामने उजागर हो जाएगा।
Comments are closed.