मुजफ्फरपुर, डिजिटल इंडिया के ज़माने मे भी कुछ लोग अंधविश्वास के चक्कर मे पड़ जाते है जिससे वो अपना ही नुकसान कर बैठते है. जिले मे अंधविश्वास का एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है. जँहा मजबूर महिलाओं के साथ झाड़-फूंक के बहाने एक तांत्रिक महिलाओं को वशीभूत कर उनके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया करता था. तांत्रिक का भांडा तब फूटा जब दुष्कर्म की पीड़ित एक महिला थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची.

घटना जिले के सरैया थाना क्षेत्र का है. जँहा एक ढोंगी मो अब्दुल हाफिज खुद को तांत्रिक के रूप मे पेश कर महिलाओ के इलाज के नाम पर झाड़-फूंक के बहाने पास बुला कर उन्हें वसीभूत कर लेता था और उनके साथ उनका शारीरिक शोषण करता था. मामले की जानकारी तब लगी जब दुष्कर्म की पीड़ित एक महिला थाने मे उस ढोंगी तांत्रिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई. वही तांत्रिक ने आरोप लगाया है कि झाड़-फूंक के बदले में पैसे ने देना पड़े इसलिए विवाहिता उसे गलत आरोप फंसा रही है. जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत मे आई और आरोपित मो अब्दुल हाफिज को गिरफ्तार कर थाने ले आई. पूछताछ के बाद अब उसे जेल भेजनें की तैयारी की जा रही है. आरोपित मो अब्दुल हाफिज करजा थाना के रक्सा का रहने वाला बताया जा रहा है!

4 thoughts on “मुजफ्फरपुर : ढोंगी तांत्रिक ने झाड़-फूंक के बहाने लूटी महिला की अस्मत, पुलिस ने किया गिरफ्तार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *