मुजफ्फरपुर, राज्य के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो में महिलाओ के सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव की वाहक बनी जीविका द्वारा रोजगार मेले का आयोजन कर युवाओ एवं युवतियों के लिए रोजगार एवं कौशल प्रशिक्षण का अवसर उपलब्ध करा कर उनका भविष्य उज्जवल बना रही हैं। जीविका द्वारा दिन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत बोचहा प्रखंड के पारसनाथ मध्य विधालय के प्रांगन में गुरुवार को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया ।
युवाओं के लिए विशेष अवसर
मेले का विधिवत उद्धघाटन विधायक अमर पासवान, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक अनिशा, जिला रोजगार प्रबंधक अभिषेक शेखर, प्रखंड परियोजना प्रबंधक संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रजवलित कर किया. इसमें 16 बिभिन्न कंपनियों के स्टॉल लगाये गए । सभा को संबोधित करते हुए विधायक अमर पासवान ने कहा कि जीविका के सहयोग से ग्रामीण रोजगार युवा एवं युवतियों को संगठन क्षेत्र के गैर सरकारी संस्थान में सीधे रोजगार उपलब्ध कराने के लिए डीडीयु-जीकेवाई एवं आरएसईटीआई से प्रशिक्षित कर स्व-रोजगार से जोड़ने हेतु रोजगार सह मार्गदर्शक मेले का आयोजन किया गया है। इससे समाज के गरीब एवं वंचित लोगों का उत्थान होता है। इस मेले में अनपढ़ से लेकर तकनीकी डिग्री वाले सभी युवाओं के लिए विशेष अवसर है।
1209 युवाओं कों सीधा प्लेसमेंट
जिला रोजगार प्रबंधक अभिषेक शेखर ने बताया क़ी ग्रामीण युवक एवं युवतियों को विभिन्न कंपनियों जैसे:- साईं राजेश्वरी, विजन इंडिया, सुजुकी मोटर,लावा मोबाइल वाकरु, शिव शक्ति, सिक्योरिटी कंपनी जैसी बड़ी कंपनीयों में सीधे रोजगार तथा कौशल प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार प्राप्त करने का अच्छा विकल्प है। रोजगार मेले के मध्यम से 1209 युवक एवं युवतियों का सीधे प्लेसमेंट के लिए निबन्धन किया गया। डीडीयु-जीकेवाई में कौशल प्रशिक्षण के लिए 152 युवक एवं युवतियों का चयन किया गया। जबकि आरएसईटीआई में रोजगार प्रशिक्षण के लिए 534 युवक एवं युवतियों का चयन हुआ। इस रोजगार मेले में कुल 1895 लोगों ने रोज़गार के लिए निबन्धन कराया।
इन लोगो ने निभाई भूमिका
इस रोजगार सह मार्गदर्शक मेले के आयोजन को सफलीभूत करने हेतु पीआईए प्रतिनिधि रूपेश कुमार, चुनचुन कुमार , तथा अमित कुमार, बोचहा जीविका ऑफिस से वीरेंदर कुमार, प्रियंका कुमारी, श्रवण कुमार, अरचना कुमारी, रजनी गंधा, प्रतिमा कुमारी, और अन्य कर्मी एवं कैडर उपस्थित थे।
buy ivermectin for humans – atacand tablet cost carbamazepine 200mg
accutane 10mg cost – order isotretinoin 10mg pills buy linezolid 600 mg online cheap