मुजफ्फरपुर, जिले मे शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया. यात्रियों को मुजफ्फरपुर से बेगूसराय लें जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. इस हादसे में सभी यात्री चोटिल हो गए. गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं लगी. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद गंतव्य की ओर भेज दिया गया। वहीं, बस के नीचे दबने से गांव की नैनतारा देवी की भैंस की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को एक यात्री बस 25 -30 यात्रीयों को लेकर मुजफ्फरपुर से बेगूसराय की ओर जा रही थी. इसी दौरान अचानक भठंडी गांव में एनएच-28 के किनारे बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस के पलटने के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गया। स्थानीय लोगों ने बस के शीशे को तोड़कर यात्रियों को निकाला. इस दौरान बस से यात्रियों को निकालते वक्त स्थानीय युवक आदित्य कुमार जख्मी हो गया। सभी का प्राथमिक उपचार कर उसे गंतव्य की ओर भेज दिया गया।
बस के पलटने की सूचना मिलते ही सकरा थाना की पुलिस पहुंची और जानकारी ली। साथ ही बस के नीचे दबे भैंस को बाहर निकालने के लिए एनएचआई से संपर्क किया। सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि बस दुर्घटना हुई है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। उनको हल्की चोट आई है।
Comments are closed.