मुजफ्फरपुर, जिले मे अपराध चरम सीमा पर पहुंच गया है. यंहा गोली मार देना आम हो गया है. आये दिन शहर मे अपराधियों द्वारा गोलीबारी की घटना हो रही है. वही पुलिस प्रसासन का भय इनलोगो मे समाप्त हो गया है. ताज़ा मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर का है. जँहा शुक्रवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशो ने किराना व्यवसायी को गोली मार दी. आनन फानन मे उसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम मे भर्ती कराया गया. जँहा उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
https://youtu.be/YzSjdxNSwWI
मिली जानकारी के अनुसार अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर मे राहुल कुमार की किराना की दुकान है. रोजाना की तरह वो शुक्रवार को भी दुकान मे बैठे थे इसी दौरान बाइक सवार बदमाशो ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसमे 5 गोली किराना व्यवसायी को लग गई. दो गोली आगे व तीन गोली पीठ मे लगी. जिसके बाद बदमाश वहा से फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोग पहुंचे उन्होंने घायल व्यवसायी को इलाज के लिए बैरिया स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया।
इलाज के दौरान किराना व्यवसायी राहुल कुमार की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वही मौके पर पहुंची है या पुर थाना की पुलिस ने बताया कि गोली मारे जाने की सूचना मिली थी. जांच की जा रही है. व्यवसाई से लूटपाट की कोई कोशिश नहीं की गई है। प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश में घटना को अंजाम देने की बात लग रही है।
https://youtu.be/dFPGKQsdTro
Comments are closed.