मुजफ्फरपुर, बिहार पुलिस के मुखिया आर. एस भट्टी आज दिन भर तमाम पदाधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक करते रहे वही शाम होते ही बदमाशों ने लूटपाट के क्रम में एक सैलून संचालक को गोली मार दी. नाजुक स्थिति में उसे शहर के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार सकरा इलाके के ढोली के रहने वाले संजय ठाकुर की छाता चौक पर सैलून की दुकान है. शुक्रवार को अपनी दुकान बंद कर बाइक से दामू चौंक की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने उन्हें रुकने का इशारा किया. इसके बाद वे उससे लूटपाट करने लगे. जिसका विरोध जब संजय ठाकुर ने किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी.

गोली लगते ही संजय ठाकुर घटनास्थल पर ही गिर गया। मौके से अपराधी बाइक और घायल के गले से सोने का चेन लूटकर फरार हो गए। गोली संजय ठाकुर के जबरा में और दूसरा गर्दन पर लगा है। गोली लगने की सूचना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस की टीम पहुंची। तब तक स्थानीय लोग घायल को लेकर निजी अस्पताल निकल गए थे। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम जांच पड़ताल में जुट गई है।

बिहार डीजीपी मुजफ्फरपुर के दौरे पर

आपको बता दे की बिहार के DGP आर. एस. भट्टी गुरुवार को ही मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. शुक्रवार सुबह से लेकर शाम तक जिले में अलग-अलग पदाधिकारियों के साथ उन्होंने अपराध नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक किया. और आसाम में पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हुए बदमाशों ने लूटपाट और गोलीबारी की घटना को अंजाम दे दिया।

One thought on “मुजफ्फरपुर : DGP पुलिस पदाधिकारियों के साथ करते रहे क्राइम मीटिंग, अपराधियों ने सैलून संचालक को मार दी गोली”
  1. You’re in reality a good webmaster. This web site loading speed is
    amazing. It kind of feels that you are doing any distinctive trick.
    Furthermore, the contents are masterpiece.
    you have done a wonderful activity on this subject! Similar here:
    sklep and also here: Sklep online

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *