मुजफ्फरपुर जिले में फिर से एक बार बॉयलर ब्लास्ट हों गया है. जिसमे कई मजदूर घायल हों गए है। घटना गुरुवार की शाम कुढ़नी थाना इलाके में स्थित चंद्रहटी मिल मे घटी है। जिसमे राइस मिल का बॉयलर फट गया है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की चीख-पुकार मच गयी.

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम कुढ़नी थाना इलाके में स्थित चंद्रहटी मिल मे अचानक से राइस मिल के बॉयलर का मेन पाइप फट गया। बॉयलर का मेन पाइप फटने से कई मजदूर गंभीर रूप से जख़्मी हों गए. स्थानीय लोगों ने घायल मजदूरों को अस्पताल में दाखिल कराया है.
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी-भीड़ जमा हो गयी. इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस पहुंच चुकी है. पुलिस घायलों को स्थानीय लोगों के मदद से अस्पताल में दाखिल करा रही है. पुलिस ने बताया कि राहत-बचाव कार्य चलाया जा रहा है. कई लोग घायल हुए हैं. घटना के मुख्य कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.