मुजफ्फरपुर, लंगट सिंह कॉलेज तथा सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर के संयुक्त तत्वावधान में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में हुए बदलाव पर एक कार्यशाला आयोजित की गई. अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा की देश की सेवा में तत्पर यूवाओ के लिए भारतीय सेना की अग्निवीर योजना अब और भी सरल हो गई है.

यूवाओ में अग्निवीर योजना को लेकर जो उत्साह देखा जा रहा है. वो यूवाओ में देशभक्ति की भावना को दर्शाता है. यह योजना युवाओं को न सिर्फ रोजगार देगी, बल्कि सेना की नौकरी के बाद भविष्य के लिए भी सुनहरे अवसरों के मार्ग खोलेगी. युवाओं को इसका लाभ उठाना चाहिए. प्रो राय ने कहा की कॉलेज ग्राउंड में सैंकड़ों की संख्या में युवा सेना भर्ती की सफलतापूर्वक तैयारी करते हैं तथा कॉलेज प्रशासन का हमेशा यह प्रयास रहता है को उनको ट्रैक सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहे.

सेना भर्ती कार्यालय के सूबेदार मेजर बलविंद्र सिंह ने बताया की इंडियन आर्मी में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में पहले नामांकित केंद्रों पर एक ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) से गुजरना होगा. उसके बाद फिजिकल और मेडिकल टेस्ट लिए जायेंगे. बदलाव का प्रमुख उद्देश्य भर्ती के दौरान सभी पहलुओं पर उम्मीदवार का ध्यान केंद्रित रखना है. इससे भर्ती रैली की भीड़ भी कम होगी साथ ही प्रक्रिया भी आसान हो जाएगी.

कॉलेज के एनसीसी पदाधिकारी ले. डॉ राजीव कुमार ने बताया की एनसीसी ए सर्टिफिकेट धारकों को बोनस के तौर पर 5 अंक, बी सर्टिफिकेट वालों को 10 और सी सर्टिफिकेट वालों को 15/20 बोनस अंक मिलेंगे. एनसीसी से जुड़ने से युवाओं को कई लाभ मिलते हैं, जैसे सरकारी नौकरी में प्राथमिकता, एनसीसी के कैडेट को सेना, नौ सेना और वायु सेना की भर्तियों में छूट मिलती है. कार्यशाला में डॉ नवीन कुमार, सुजीत कुमार, सत्येंद्र कुमार, ऋषि कुमार, अनिल कुमार ठाकुर, धीरज कुमार आदि मौजूद रहे.