मुजफ्फरपुर, 3 जुलाई को लंगट सिंह कॉलेज के 124वे स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन होगा. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की संयुक्त बैठक मंगलवार को प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

प्राचार्य प्रो राय ने कहा समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शमिल होने के लिए कुलाधिपति और बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने अपनी सहमति दे दी है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी करेंगे साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने भी सहमति दे दी है.

प्रो राय ने कहा कि समारोह में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर एक परिचर्चा भी आयोजित होगी. उन्होंने कहा की स्थापना दिवस के अवसर पर कॉलेज के शिक्षक एवम कर्मचारी कैम्पस में 124 फलदार पेड़ लगाएंगे. इस अभियान की शुरुआत महामहिम राज्यपाल द्वारा वृक्षारोपण से होगा.

समारोह में कॉलेज के आदर्श आचार संघिता का विमोचन भी किया जायेगा. कॉलेज परिसर में नवनिर्मित इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन भी स्थापना दिवस के अवसर पर किया जाना है. बैठक में समारोह की तैयारियों के लिए बनाई गई विभिन्न कमिटियों के रिपोर्ट पर चर्चा कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया.

बैठक में आईक्यूएसी समन्वयक प्रो राजीव कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की. बैठक में प्रो गोपालजी, प्रो राजीव झा, प्रो ओपी रमण, प्रो एनएन मिश्र, डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ फैयाज अहमद, डॉ एनएन मिश्रा, डॉ आलोक कुमार, डॉ आशीष कांता, डॉ नवीन कुमार, डॉ ललित किशोर, सुजीत कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.

One thought on “लंगट सिंह कॉलेज के 124वे स्थापना दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन, परिसर में लगेंगे 124 फलदार पेड़”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *