मुजफ्फरपुर, शिवहर, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर जिले के बड़े इलाके के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को पटना में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में शिवहर जिले के पिपराही प्रखंड अन्तर्गत बागमती बूढ़ी गंडक नदी जोड़ योजना (बेलवाधार) के तहत बेलवा मीनापुर लिंक चैनल के निर्माण पर 130 करोड़ 88 लाख 57 हजार रुपये खर्च करने को मंजूरी मिल गई। इस योजना के तहत 68.80 किलोमीटर लंबे लिंक चैनल के निर्माण के साथ-साथ रिसेक्सनिंग का कार्य, कम वाटर वे वाले अनुपयुक्त सात पुल/ पुलियों को हटाये जाने का कार्य तथा रूपांकित वाटर वे के अनुरूप 10 पुल/ पुलियों के निर्माण का कार्य कराया जाएगा।

जल संसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने जल संसाधन विभाग की इस अतिमहत्वाकांक्षी योजना को कैबिनेट से मंजूरी मिलने पर खुशी का इजहार किया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत बागमती नदी के अधिशेष जल को शिवहर जिले के पिपराही प्रखंड के बेलवा स्थल से पुरानी बागमती धार (बेलवा-मीनापुर लिंक चैनल) के माध्यम से मुजफ्फरपुर जिलान्तर्गत मीनापुर प्रखंड में बूढ़ी गंडक नदी में नियंत्रित रूप से प्रवाहित किया जाना है।

यह ‘इंट्रालिंकिंग ऑफ रिवर्स’ (प्रदेश के अंदर की नदियों को जोड़ने) की माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अवधारणा के तहत बिहार की पहली नदी जोड़ योजना है। इसके क्रियान्वयन से बड़े इलाके में बाढ़ से सुरक्षा और सिंचाई सुविधा मिलेगी।
उन्होंने बताया कि इस योजना के जरिये सिंचाई से वंचित पूर्वी चम्पारण जिले के पांच प्रखंडों यथा पताही, फेनहारा, तेतरिया, पकड़ीदयाल एवं मधुबन; मुज़फ्फरपुर जिले के पांच प्रखंडों यथा मीनापुर, गायघाट, चोंचहा, बांद्रा एवं मुशहरी; शिवहर जिले के चार प्रखंडों यथा पिपराही, डुमरी कटसरी, तरियानी चौक एवं शिवहर और समस्तीपुर जिले के एक प्रखंड कल्याणपुर को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी।

मंत्री संजय कुमार झा ने बताया कि इस योजना के कार्यान्वयन से 1,35,000 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता में वृद्धि होगी। इससे किसानों के लिए बेहतर सिंचाई सुविधा के साथ-साथ क्षेत्र में मत्स्य पालन के जरिये रोजगार सृजन, भूजल स्तर में सुधार और हरित आवरण में वृद्धि भी होगी। उल्लेखनीय है कि इस योजना के प्रथम चरण में 139 करोड़ रुपये की लागत राशि से हेड रेगुलेटर का निर्माण कार्य पूर्णता की ओर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *