मुजफ्फरपुर, लंगट सिंह कॉलेज के जूलॉजी के स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा दे चुके छात्रों के सम्मान में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कॉलेज से शिक्षा समाप्त कर अगले सफर पर अग्रसर हुए छात्रों को मार्गदर्शन देते हुए उन्हे उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी. साथ ही प्रो राय ने छात्रों को आगे भी कॉलेज द्वारा मार्गदर्शन के लिए आश्वस्त करते हुए कहा की संबंधित विभागो के शिक्षक अकादमिक सहयोग के अलावा कैरियर और सामाजिक लक्ष्य हासिल करने में छात्रों का हरसंभव सहयोग करते रहेंगे.

उन्होंने कहा की छात्र अपनी रुचि और क्षमताओं का ईमानदारी पूर्वक आकलन कर अपने लक्ष्य को निर्धारित करे तथा उसको पाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दे, सफलता निश्चित कदम चूमेगी. उन्होंने कहा की विगत वर्षो में कॉलेज प्रशासन ने शैक्षणिक उत्कृष्ट सुनिश्चित करने तथा पुरानी गरिमा वापस लाने के लिए बहुत प्रयास किए हैं जिनमे काफी हद तक सफलता भी मिली है. प्रो राय ने कहा की कॉलेज में उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल का निर्माण हो गया है तथा अब छात्रों और शिक्षकों पर जिम्मेदारी है को मिलकर एक सुखी और साधनसंपन्न अगली पीढ़ी के निर्माण में योगदान दे.

जूलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ फैयाज अहमद ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य को शुभकामना देते हुए आशा व्यक्त किया को ये छात्र अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से ये विभाग और कॉलेज का नाम रौशन करेंगे. कार्यक्रम में 19-22 सत्र के छात्रों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया.

कार्यक्रम में प्रो टीके डे, प्रो पियूष वर्मा, प्रो गौरव पांडे, प्रो शिवदीपक शर्मा, प्रो वीरेंद्र कुमार, डॉ रीमा कुमारी ने भी संबोधित किया. संचालन डॉ बिपिन कुमार ने किया. मौके पर डॉ नवीन कुमार, डॉ कुमार बलवंत, डॉ इम्तियाज, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ गुंजन कुमार तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों में मुख्यरुप से अंजली, सुप्रिया, काजल, कोमल, जिज्ञासा, सोनू, सोनी, रोहित आदि मौजूद रहे.