नवादा जिले के कासीचक थाना अंतर्गत विरनावा गांव मे अवस्तिथ प्राचीन कालीन श्री राम जानकी मंदिर का धूम धाम से जीर्णोद्धार 10 मई 2023 को संपन्न किया गया. एक धर्मा अनुरागी भक्त डॉ संजीव कुमार के द्वारा पुरानी मंदिर के जगह नये मंदिर का नवनिर्माण कर नए अष्टधातु की राम जानकी, लक्ष्मण एवं हनुमान के प्रतिमा को स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा धूमधाम से भक्ति पूर्वक किया गया.

जिसमे समस्त ग्रामीण एवं आसपास के गांव के धर्माअनुरागी लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए. तथा 3 दिनों का पूजा अनुष्ठान को भक्ति पूर्वक संपन्न किए।
इस मौके पर डॉ संजीव कुमार ने बताया की इस मंदिर को इनके पूर्वजो के द्वारा 64 डिसमिल के परिसर मे स्थापित किया गया था तथा इस मंदिर के सुव्यवस्था एवं संचालन के लिए इनके पूर्वजो के द्वारा लगभग 9 बीघा क़ृषि योग्य भूमि इस मंदिर को दान किया गया है.

कालांतर मे इस मंदिर के सुन्दर एवं सुचारु संचालान के लिए इनके कुल के लोग वर्ष 2007 मे इस मंदिर को बिहार राज्य धर्मिक न्यास परिषद को सौंप दिए. इसके बाद भी धर्मिक न्यास के द्वारा इस मंदिर को पुर्जिवित एवं सुचारु रूप से संचालन मे दिलचस्पी नहीं दिखाई गई. और अंततः पिछले वर्ष इस मंदिर के सचिव की मृत्यु भी हो गई. तत्पच्यात भक्त संजीव कुमार के द्वारा अपने कुल के लोगो से चंदा इकठ्ठा कर इस मंदिर को भव्य रूप दिया गया है.

यह मंदिर काफ़ी प्राचीन और सिद्ध मंदिरों मे से एक है. जिसकी सुव्यवस्था एवं संचालन आज भी न्यास परिषद द्वारा उपेक्षित है. डॉ संजीव कुमार के द्वारा आगे यह भी बताया गया की वर्तमान मे इस मंदिर परिसर की घेराबंदी करना एक ज्वलंत समस्या है. ताकि इस मंदिर की गरिमा, गौरव एवं आस्था को असामाजिक तत्वों के अतिक्रमण से मुक्त रखा जा सके। अतः बिहार राज्य धर्मिक न्यास परिषद से आग्रह है की इस मंदिर परिसर की घेराबंदी अविलम्ब करके इस मंदिर को सुन्दर, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित किया जाये।