मुजफ्फरपुर, जिले मे दिल दहला देने वाले दो सगे भाइयों के मर्डर का पुलिस ने उद्दभेदन कर लिया है. और इस घटना मे शामिल 6 अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के सामने अपनी संलिप्ता भी स्वीकार ली है. मुजफ्फरपुर पुलिस की ये बहुत बड़ी कामयाबी मानी जा रही है जिसमे 48 घंटे के अंदर ना पुलिस ने इस मामले का उद्दभेदन किया बल्कि अपराधियों को गिरफ्तार भी कर लिया है!
आपको बता दे की गुरुवार को जिले मे अहियापुर थाना इलाके के दो जगहों पे दो लासें मिली थी. जिनकी पहचान बड़ा जगन्नाथ निवासी 20 साल राजा कुमार व 16 साल दीपक कुमार के तौर पर की गई थी और दोनों ही रिश्ते मे भाई थे. गुरुवार की देर शाम को मामा राजू पासवान ने एसकेएमसीएच अस्पताल पहुंचकर शवों की पहचान की थी. इनको सोशल मीडिया के जरिए दो शव बरामद होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद परिजनों (पिता) ने हत्या के संबंध में अहियापुर थाना में एफआईआर भी दर्ज करवाई थी. जिसमें बड़ा जगन्नाथ निवासी राहुल कुमार व पंकज को आरोपित बनाया गया था.
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में 2 भाइयों की हत्या कर दी गई। मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। इन्होंने बताया है कि एक जन्मदिन पार्टी में दोनों भाइयों को बुलाया गया था, उसके बाद उनकी हत्या की गई: जयंत कांत, एसएसपी, मुजफ्फरपुर pic.twitter.com/dojYnb82pZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2021
इस मामले में मुजफ्फरपुर पुलिस ने 6 लोगों को अरेस्ट किया है। एसएसपी जयंत कांत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे जानकारी देते हुए बताया की एक जन्मदिन पार्टी में दोनों भाइयों को बुलाया गया था। उसके बाद उनकी हत्या कर दी गई थी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने दोनों लड़कों के शवों को बांध कर तीन किलोमीटर दूर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया था। दोनों लड़कों की हत्या एक ही तरह से की गई थी। इनके गले तार से घोंट दिए गए थे। इनके शरीर पर चाकू के घाव के निशान भी मिले हैं।
पुलिस कार्यालय में एसएसपी ने बताया कि सात अपराधियों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था। इनमें से पांच की गिरफ्तारी कर ली गई है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अहियापुर के भगवतीपुर का संजीव कुमार, अरुण कुमार, बड़ा जगन्नाथ का सुनील कुमार, राहुल कुमार व बखरी का सुरेश राम शामिल है। पांचों की संलिप्तता हत्या में मिली है, जबकि पुलिस ने आर्म्स एक्ट में भगवतीपुर के नंदन कुमार को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद सबको शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Certains fichiers photo privés que vous supprimez sur votre téléphone, même s’ils sont définitivement supprimés, peuvent être récupérés par d’autres.
Afin de dissiper complètement vos doutes, vous pouvez savoir si votre mari vous trompe dans la vraie vie de plusieurs manières et évaluer les preuves spécifiques dont vous disposez avant de soupçonner que l’autre personne vous trompe. https://www.xtmove.com/fr/how-to-track-my-husband-phone-calls-and-texts-find-signs-of-husband-infidelity/