मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. अपराधी आएदिन हत्या, लूट, गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बीते 24 घंटे के अंदर अपराधियों ने प्रशासनिक व्यवस्था को चुनौती देते हुए तीन लोगों को गोली मार दी है. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई इन घटनओं में एक शख्स की मौत हो गयी है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पहली घटना जिले के मनियारी थाना क्षेत्र की है, जहां अपराधियों ने राजस्व विभाग के कर्मचारी की गोली मार कर हत्या कर दी. वहीं, शव को एनएच के किनारे फेंक दिया. मृतक की पहचान वैशाली जिला के चेहराकला माझिया निवासी मोहम्मद कुद्दुस के रूप में की गई है. बता दें कि सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने जब मुजफ्फरपुर-महुआ एनएच के किनारे शव पड़ा देखा, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मृतक के पास मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान की गई. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

इस संबंध में डीएसपी वेस्ट इमरान मसूद ने बताया कि सूचना मिलने पर शव को मनियारी थाना को रामपुरकाशी से बरामद किया गया है. मृतक के पास से मिली कागजात के आधार पर उसकी पहचान हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

वहीं, दूसरी घटना जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र की है, जहां अपराधियों ने जुरण छपरा मोहल्ले के एक कम्पाउंडर को बाइक छीनने के दौरान संजय टॉकीज पूल के नीचे अपराधियों ने गोली मार दी. इस घटना में वो गंभीर रूप से घायल हो गया, ऐसे में उसे आननफानन इलाज के लिए भर्ती कराया गया. कम्पाउंडर का नाम अमजद हुसैन है, जो कांटी थाना क्षेत्र के दामोदर पुर का रहने वाला है.

तीसरी घटना जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र की है, जहां अपराधियों ने जमीन कारोबारी को उसके घर के बाहर गोली मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल पुलिस सभी घटनाओं के जांच में जुटी हुई है. पुलिस की मानें तो वो जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी.

Source : abp news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *