0 0
Read Time:2 Minute, 29 Second

मुजफ्फरपुर शहर के नगर थाना क्षेत्र के शुक्ला रोड स्थित मैना गली में रविवार की रात पुलिस ने सट्टा के अड्डे पर छापेमारी की. नगर डीएसपी राघव दयाल के निर्देश पर हुई इस छापेमारी में पुलिस ने मौके से दस को गिरफ्तार किया है. एक लाख 11 हजार नकदी, 11 मोबाइल, एक बाइक और काफी संख्या में ताश के पत्ते व अन्य प्लेइंग कार्ड्स बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार सटेरियों से देर रात तक थाने में पूछताछ जारी थी. सट्टा के अड्डे पर हुई रेड के बाद मैना गली में अफरा- तफरी की स्थिति बनी रही.

गिरफ्तार सट्टेरियों की ओर से देर रात तक कई पैरवीकार थाने के बाहर जमे रहे. लेकिन, किसी को थाना परिसर के अंदर घुसने नहीं दिया गया. मामले में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करके गिरफ्तार सभी 10 सटोरियों को पुलिस कोर्ट में प्रस्तुत करेगी. जानकारी के अनुसार, नगर डीएसपी राघव दयाल को गुप्त सूचना मिली थी कि शुक्ला रोड स्थित मैना गली में सट्टा का अड्डा चल रहा है. यहां भारी संख्या में जुआरी, सटेरी और आपराधिक प्रवृति के लोग जुटे हुए हैं.

सूचना के आलोक में नगर थानेदार श्रीराम सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस टीम मैना गली पहुंची. जिस जगह पर सट्टा चल रहा था उसकी पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर दी. जुआ व सट्टा पर बैठे लोगों के बीच अफरा- तफरी मच गयी. पुलिस को देख अपनी जान बचाकर कई सटोरी इधर- उधर भागने लगे. जिसको पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. नगर थानेदार श्रीराम सिंह का कहना है कि वरीय पदाधिकारी के आदेश पर सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करके सभी को कोर्ट में प्रस्तुत किया जायेगा.

इनपुट : प्रभात खबर

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: