मुजफ्फरपुर, रामदयालु सिंह महाविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग की अध्यक्षा डॉ (प्रो) नीलम कुमारी को “नारी शक्ति शिरोमणी अवॉर्ड 2023” से विभूषित किया गया है। डॉ नीलम को यह सम्मान अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच एवं इंडो- नेपाल ऑर्गनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में नई दिल्ली के कृष्ण मेनन सभागार में महिला दिवस के अवसर पर नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं महामहिम न्यायमूर्ति परमानंद झा द्वारा प्रदान किया गया है। डॉ नीलम को विश्व शांति एवं एकता तथा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया है।

डॉ नीलम को इसके पूर्व भी शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए “शिक्षक श्री”सम्मान से विभूषित किया गया था। डॉ नीलम ने एक दर्जन से अधिक पुस्तकों का संपादन एवं लेखन किया है। हर्ष व्यक्त करते हुए प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा ने कहा कि उनकी इस उपलब्धि से महाविद्यालय और विश्वविद्यालय का मान बढ़ा है।

वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ विकास नारायण उपाध्याय, डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ अनीता घोष, डॉ इंदिरा कुमारी, डॉ अनिता सिंह, डॉ नीलिमा झा, डॉ रंजना कुमारी, डॉ कहकशा, डॉ आलोक प्रताप सिंह, डॉ रामकुमार, डॉ रमेश प्रसाद गुप्ता, डॉ राकेश कुमार सिंह, डॉ एमएन रिजवी, डॉ संजय सुमन, डॉ रजनीश गुप्ता, डॉ तूलिका, डॉ मीनू, डॉ इला, डॉ पवन, डॉ ललित किशोर आदि ने बधाई दिया है।
