जालंधर. जालंधर (Jalandhar) जिला के फल्लौर में रविवार सुबह एक धार्मिक स्थल में घुसकर कुछ हमलावरों ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हमले में एक पुजारी को तीन गोलियां लगी हैं. इसके अलावा एक गोली 16 साल की लड़की के भी लगी है. दोनों को उपचार के लिए लुधियाना (Ludhiana) के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश जारी कर दी है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक फिल्लौर कस्बे के गांव भाग सिंह पुरा में हमलावरों ने संत ज्ञान मुनी पर अंधाधुंध चलाईं उन्हें 3 गोलियां लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान पुजारी को बचाने की कोशिश में एक लड़की सिमरन भी फायरिंग की चपेट में आ गई जिसे एक गोली लगी है.
वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए. घायल पुजारी और लड़की को इलाज का इलाज लुधियाना के DMC अस्पताल में चल रहा है.
हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस की आरंभिक जांच में पाया गया है की इस घटना को दो हमलावरों ने अंजाम दिया है. धार्मिक स्थल के दरवाजों व दीवारों पर भी गोलियां पर भी गालियों के निशान पाए गए हैं हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है. फिल्लौर के एएसपी सुहेल कासिम मीर ने कहा कि हमले के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस गहराई से छानबीन कर रही है.
गौरतलब है कि जालंधर जिला में बीते दिनों से आपराधिक घटाएं बढ़ती जा रही हैं. बीते शनिवार को भी गैंगस्टरों के एक ग्रुप ने 23 साल के युवक पर तलवार से हमला कर उसकी कलाई बाजू से अलग कर दी. युवक पर तलवारों से कई बार हमला किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
Input : news18
Cuando intenta espiar el teléfono de alguien, debe asegurarse de que no encuentren el software una vez que esté instalado.
Ahora, la tecnología de posicionamiento se ha utilizado ampliamente. Muchos automóviles y teléfonos móviles tienen funciones de posicionamiento, y también hay muchas aplicaciones de posicionamiento. Cuando se pierde su teléfono, puede utilizar estas herramientas para iniciar rápidamente solicitudes de seguimiento de ubicación. ¿Entiende cómo ubicar la ubicación del teléfono, cómo ubicar el teléfono después de que se pierde? https://www.xtmove.com/es/how-to-track-someones-phone-location-by-cell-phone-number-online-for-free/