IND vs SL 2nd T20 : भारत ने शनिवार को टी 20 मैच में श्री लंका को 7 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की T20 सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर लिया है. भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार को धर्मशाला में सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेला गया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए. टीम की ओर से निसानका और दनुष्का गुणाथिलका ने 52 गेंदों में 67 रनों की शानदार साझेदारी की. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया.
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 17.1 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली. भारत की शुरुआत खराब रही, पहले ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा 1 रन पर बोल्ड आउट हो गये. ईशान किशन भी 16 रन बनाकर लाहिरु कुमारा की गेंद पर आउट हो गए. लेकिन उसके बाद मैच में तुफानी पारी खेलते हुए श्रेयस अय्यर ने 44 गेंदों मे 74 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने 18 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए. इसके अलावा संजू सैमसन ने भी 39 रनोंं का महत्वपूर्ण योगदान दिया.
जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा
रोहित ने मैच जीतने के बाद कहा कि मध्य क्रम के अच्छे प्रदर्शन के कारण एक साझेदारी देखना अच्छा लगा। पिछले कुछ मैचों में ऐसा कई बार हुआ है। अब हम कल बैठेंगे, देखेंगे कि अगले मैचों में टीम पर बदलाव पर क्या कर सकते हैं। हम अब तक 27 खिलाडिय़ों का इस्तेमाल कर चुके हैं। और का भी कर सकते हैं। ऐसा कई बार होता है कि जब आप सीरीज जीतते हैं तो कई खिलाडिय़ों को मौका नहीं मिल पाता। यहां कुछ लोगों ने टेस्ट भी खेलना है। हमें सबका ध्यान रखना होगा।
酷像软件dv20.net
纸飞机中文版:https://telegramopen.co/
挺好的说的非常给力https://www.jiwenlaw.com/
谢谢了看的津津有味https://www.jiwenlaw.com/