राष्ट्रीय कायस्थ वृन्द जिला इकाई मुजफ्फरपुर के द्वारा मंगलवार को चूना गली स्तिथ निजी भवन मे देशरत्न डाक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती सःसम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित लोगो द्वारा डॉ राजेंद्र प्रसाद की छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए किया गया।
इसके बाद राष्ट्रीय कायस्थ वृन्द जिला ईकाई मुजफ्फरपुर के द्वारा विभिन्न क्षेत्रो मे ख्यातिप्राप्त चित्रांश बंधूओ को अंगवस्त्र, और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर राष्ट्रीय कायस्थ वृन्द के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने कहा की हर वर्ष 3 दिसंबर को राष्ट्रीय कायस्थ वृन्द देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाती है. इसके साथ ही चित्रांश समाज के वैसे लोगो को सम्मानित करती है जो समाज के विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट कार्य कर चित्रांश समाज का गौरव बढ़ा रहे हैं।
इसी कड़ी मे आज खेल प्रकोष्ठ से राजीव कुमार सिन्हा, चिकित्सा के क्षेत्र से वरीय चिकित्सक, मेडीकल कालेज के पूर्व सुपरिटेंडेंट डाक्टर दिनेश कुमार सिन्हा, शहर के प्रथम शिशु हृदय रोग विशेषज्ञ, युवा डाक्टर सिद्धार्थ, डाक्टर निलम सिन्हा, साहित्य के क्षेत्र से जाने माने कवि पंकज वसंत, चित्रकारी के क्षेत्र मे राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त करने वाले मुकेश सोना, राजनीति के क्षेत्र से अम्बरीष सिन्हा, समाज सेवा के क्षेत्र से शुबाला वर्मा, पूनम वर्मा और पूर्व जेल सुपरिटेंडेंट देवेन्द्र जी को अंगवस्त्र, और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव राजू, संजय कुमार सिन्हा, रत्नेश भूषण सहाय, अमित कुमार, अमित प्रकाश, अमित रंजन, अजय नारायण, सत्येंद्र कुमार पंकु, संजय कुमार, प्रेम कुमारी, अमिताभ सरण, चक्रधर सिन्हा, राजेश आनंद, निलेश दीपक, उषा किरण, स्वेता सिन्हा, शालिनी, अलका प्रकाश, सुधा इत्यादि लोगो की उपस्थिति रही।
Comments are closed.