मुजफ्फरपुर 3 दिसंबर। बिहार विभूति लोक गायिका पद्म भूषण शारदा सिन्हा की स्मृति में भारतीय डाक विभाग के बिहार सर्किल द्वारा एक विशेष आवरण लिफाफ प्रकाशित किया गया है जिसके अग्रभाग पर शारदा सिन्हा के दो अलग-अलग मुद्रा के चित्र प्रकाशित किए गए हैं तथा एक हारमोनियम के चित्र के साथ शारदा सिन्हा का नाम अंकित कर विशेष कैंसिलेशन मुहर भी बनाया गया है जिसे डाक विभाग ने पटना में आयोजित तीन दिवसीय बिहार फिलेटलिक एग्जिबिशन के अवसर पर 28 नवंबर 2024 को जारी किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए नॉर्थ बिहार फिलेटलिस्ट सोसाइटीज के अध्यक्ष और वरिष्ठ डाक टिकट संग्रह करता आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने बताया कि विशेष आवरण वाले इस लिफाफ के पृष्ठ भाग में शारदा सिन्हा का संक्षिप्त परिचय हिंदी एवं अंग्रेजी में अंकित है। साथ ही निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा उन्हें प्रदान किया जा रहे पद्मभूषण सम्मान का चित्र एवं हारमोनियम के साथ उनके गायन मुद्रा का चित्र भी अंकित है। उन्होंने बताया कि इस विशेष आवरण लिफाफ का मूल्य 25 रुपया रखा गया है।
आचार्य पाराशर ने कहा कि भारतीय डाक विभाग के ढाई सौ वर्षो के इतिहास में यह पहला अवसर है की शारदा सिन्हा को उनके दिवंगत होने के एक माह के अंदर ही उन पर विशेष आवरण लिफाफ प्रकाशित किया गया है। इससे पूर्व देश के किसी भी विभूति पर इतने कम समय में ना तो डाक टिकट प्रकाशित किया गया था और ना ही विशेष आवरण लिफाफ एवं कैंसिलेशन मुहर ही जारी किया गया था।
सर्व विद्युत है कि शारदा सिन्हा का जुड़ाव मुजफ्फरपुर से अनन्य रूप से था और उनका जन्म कर्जा प्रखंड में स्थित उनके ननिहाल मरवान गांव मे 1 अक्टूबर 1952 को हुआ था तथा उनकी मृत्यु विगत 5 नवंबर 2024 को कैंसर के रोग से ग्रसित होने के कारण हुआ।
फिलेटलिस्ट आचार्य पाराशर ने बताया कि विगत 28 से 30 नवंबर 2024 तक पटना के ज्ञान भवन में आयोजित बिहार फिलेटलिक एग्जिबिशन में उत्तर बिहार से जुड़े हुए अनेक स्थलों और विभूतियों पर भी विशेष आवरण एवं विशेष कार्ड जारी किए गए जिसमें वैशाली स्थित गौतम बुद्ध का अस्थि कलश स्तूप, सहरसा जिला के महिषी ग्राम में आयोजित मंडल मिश्र- शंकराचार्य शास्त्रार्थ तथा दरभंगा में स्थित तारामंडल सह विज्ञान संग्रहालय को केंद्रीय विषय बनाकर रंगीन चित्रों के साथ विशेष आवरण लिफाफ तथा उससे जुड़े हुए विशेष कैंसिलेशन मुहर को जारी किया गया है जो अत्यंत ही संग्रहणीय और रुचिकर एवं ज्ञानवर्धक है। इसके अतिरिक्त भी अनेक विषयों पर विशेष कार्ड जारी किए गए।
Comments are closed.