IND vs WI 2nd T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज कोलकाता के इडेन गार्ड्ंस में खेला गया. वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. भारत ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में पांच विकेट पर 186 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत ने 28 गेंदों में नाबाद 52 और विराट कोहली ने 41 गेंदों में 52 रन बनाए. वहीं अंत में वेंकटेश अय्यर ने सिर्फ 18 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली. वेस्टइंडीज के लिए रोशटन चेज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.

जबाव में उतरी वेस्टइंडीज की टीम भारत की ओर से दिए गए 187 रनों का पीछा करने उतरी 3 विकेट खोकर सिर्फ 178 रन बना सकी. वेस्टइंडीज की ओर से निकोलस पूरन और रोवमैन पॉवेल ने शानदार अर्धशतक लगाए और दोनों के बीच 100 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन फिर भी टीम जीत से 8 रन दूर रह गयी.

वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड

इसके साथ ही तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2 मैचों को जीतकर भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली है. तीसरा टी20 मुकाबला ईडन गार्डन्स में ही 20 फरवरी को खेला जायेगा. भारत ने इससे पहले ODI सीरीज भी 3/0 से अपने नाम कर ली थी. भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 10वीं द्विपक्षीय सीरीज जीती है. इसमें 2 टेस्ट सीरीज, 4 वनडे सीरीज और 4 टी20 सीरीज शामिल हैं.

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन- ब्रैंडन किंग, काइल मायर्स, निकोलस पूरन, रॉस्टन चेज, रॉवमैन पॉवेल, काइरन पोलार्ड, जेसन होल्डर, ओडीन स्मिथ, अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड, शेल्डर कॉटरेल

भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, इशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *