google.com, pub-3863356021465505, DIRECT, f08c47fec0942fa0>

मुजफ्फरपुर मे कोरोना के आज 4208 सैंपल जाँच हुए है. जिसमे 60 लोग पॉजिटिव पाए गए. जिससे मुजफ्फरपुर मे संकर्मितो का आंकड़ा बढ़कर 6568 हो गया. वही आज 96 लोग स्वस्थ भी हुए है. बिहार मे स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 5896 हो गया. अभी एसकेएमसीएच में जांच के लिए तीन हजार से अधिक सैंपल लंबित हैं। एसकेएमसीएच की आरटीपीसीआर की मशीन खराब होने से ये नौबत आ गयी है. इसको ठीक कराने की कोशिश की जा रही है. लेकिन मशीन ठीक नहीं हो पा रही है। दूसरे राज्यों के इंजीनियर भी मशीन को ऑनलाइन ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सफलता नहीं मिल रही. मशीन ठीक नहीं होने के कारण एसकेएमसीएच में तीन जिलों के कोरोना सैंपल लेने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। एसकेएमसीएच में मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण व सहरसा के कोरोना सैंपलों की जांच होती है। इस हालात में सैंपलों को प्रबंधन ने अस्पताल में नहीं रखने का निर्णय लिया है। अब स्वास्थ्य विभाग सभी सैंपलों को आरएमआरआई पटना मंगा रहा है।

One thought on “मुजफ्फरपुर मे कोरोना के आज मिले 60 मामले, एसकेएमसीएच में तीन जिलों के कोरोना सैंपल लेने पर फिलहाल लगी रोक”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *