मुजफ्फरपुर: बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में कारोबारी के घर डकैती और बच्ची के अपहरण मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. मुजफ्फरपुर पुलिस ने गायब बच्ची को बरामद भी कर लिया है. पुलिस के अनुसार, बच्ची कथित डकैती की घटना से पहले ही अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी.
लेकिन, परिजनों ने अपहरण और डकैती का मामला दर्ज कराया था. परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ सड़क जाम कर जमकर बवाल भी काटा था. लेकिन अब मुजफ्फरपुर पुलिस ने पूरे मामले को सुलझा लिया है और सच्चाई सामने आ गई है.
एसएसपी जंयत कांत के नेतृत्व में तीन टीम लगातार छापेमारी कर रही थी और दिल्ली से बच्ची को बरामद किया. बच्ची के साथ मोबाइल, आधार कार्ड और अन्य कागजात भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने प्रेमी युवक के संबंधी को भी हिरासत में लिया है.
पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों की निशानदेही पर लगातार कार्रवाई कर रही थी. पुलिस का कहना है कि वो पहले दिन से जान रहे थे कि बच्ची के परिजन डकैती की घटना बताकर पुलिस को गुमराह कर रहे हैं लेकिन पुलिस पूरी गोपनीयता के साथ मामले की जांच कर रही थी.
इस मामले में डीएसपी टाउन रामनरेश पासवान,सिटी एसपी नीरज कुमार लगातार छापेमारी कर रहे थे. आपको बता दें कि इस मामले के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस पर और जिले में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे.
Input : Zee News
रिपोर्ट : अरुण श्रीवास्तव
Play smarter, not harder – conquer the game Lucky Cola