0 0
Read Time:6 Minute, 25 Second

मुजफ्फरपुर, अगामी 30 अप्रैल को होने वाले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100 वें एपिसोड की तैयारी एवं संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा को लेकर मंगलवार को बिहार भाजपा की क्षेत्रीय बैठक मीठनपुरा स्थित होटल द पार्क के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में 4 जिले मुजफ्फरपुर, वैशाली ,सीतामढ़ी एवं शिवहर भाजपा के जिला पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी सांसद, विधायक, विधान पार्षद सहित लगभग 150 प्रतिनिधि इस बैठक मे शामिल हुए।

बैठक का उद्घाटन बिहार भाजपा के सह प्रभारी सुनील ओजा सहित मंचासिन प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभु, प्रदेश मंत्री, अनिल राम, मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, वैशाली जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाहा, सीतामढ़ी जिलाध्यक्ष मनीष कुमार, शिवहर जिलाध्यक्ष नीरज सिंह सहित मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद एवं शिवहर सांसद रामा देवी ने संयुक्त रूप से डाo श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत माता के तैल चित्र पर पुष्पांजलि के साथ दीप प्रज्वलित कर किया।

वंदेमातरम सामूहिक गाण से आरंभ हुई बैठक के स्वागत सत्र में भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने बिहार भाजपा के सह प्रभारी सुनील ओजा एवं मंचासिन नेताओं का शौल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

बैठक में प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभु ने अगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं करणीय कार्य की पूरी जानकारी दी।

वहीं बैठक को संबोधित करते हुए बिहार भाजपा के सह प्रभारी सुनील ओझा ने कहा कि कोई भी कार्यकर्ता हमारे व्यवहार एवं कार्य से प्रभावित होता है। आप जैसा व्यवहार और कार्य करेंगे कार्यकर्ता वही सीखेंगे। कार्य करके दिखाइए वही आपसे नीचे के कार्यकर्ता के लिए प्रशिक्षण होगा। कहा कि हमारी यात्रा विकट रही है संघर्षमय रही है उसकी जितनी भी कल्पना की जाए काफी कठिन है. उस यात्रा के बाद आज जो परिणाम आया है वह संघर्ष का प्रतिफल है जिसके लिए न जाने कितने कार्यकर्ताओं ने अपना जीवन खफा दिया तब जाकर हम यहां पंहुचे हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार में आज हम विपक्ष में हैं लेकिन हमारी अपेक्षा है कि अगामी 2024 एवं 2025 में लोकसभा के 40 का 40 सोटों पर विजय होगी. वहीं विधानसभा के चुनाव में दो तिहाई बहुत से विजयी होंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार एवं अपराध चरम पर है जनता भाजपा की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि जनता की उम्मीद परा खड़ा उतरें।

उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों को बताया कि 5 बिंदु पर विशेष रूप से काम करना है। जिसमें सरल ऐप डाउनलोड कराना, बूथ कमेटी बनवाना, व्हाट्सएप ग्रुप, पन्ना प्रमुख, मन की बात के अलावे उन्होंने लोकसभा प्रवास योजना और केन्द्र सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं को जन-जन तक पंहुचाने हेतु कार्य करने पर बल दिया।

उन्होंने अगामी 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड की सफलता को लेकर कहा कि पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता तो मन की बात को सुनते ही हैं किन्तु मन की बात को सुनने में जनभागीदारी को बढ़ाने की जरूरत है। कहा कि आज देश का हर नागरिक किसी न किसी योजना के माध्यम से लाभार्थी रहा है चाहे वह कोविड वैक्सीन का क्यूं न हो इसलिए आज से ही सभी कार्यकर्ता केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क करें और तय करें कि जिले के कितने बूथ पर कितने लोगों की भागीदारी होगी।

बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री रामसूरत राय, सुरेश शर्मा, अजीत कुमार, विधायक अशोक कुमार सिंह, राजू कुमार सिंह, डाo अरूण सिंह, केदार गुप्ता, मोती लाल, लखिन्द्र पासवान, गायत्री देवी, पूर्व विधायक सुरेश चंचल, नरेंद्र प्रसाद सिंह, जिला महामंत्री धर्मेंद्र साहु, प्रभु कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष अंकज कुमार, विशेश्वर शंभु, रानी सिंह, उपेंद्र पासवान, डाo रागनी रानी, रामनरेश मालाकार, जिला मंत्री धनंजय झा, नचिकेता पाण्डेय, नंदकिशोर पासवान, गीता कुमारी, कनक मणी, मोर्चा अध्यक्ष भारत रत्न यादव, विकास गुप्ता, फेंकूराम, मीडिया प्रभारी साकेत शुभम, आशीष अग्रवाल, राकेश पटेल आदि मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: