कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर एक स्पेशल काउंटर खोला है। अब पांच मिनट में रेल यात्रियों को कोरोना रिपोर्ट मिल जाएगी। इससे दूसरे यात्रियों के बीच कोरोना संक्रमण फैलने से बच सकेगा। 150 से 200 रेल यात्रियों को पांच मिनट में कोरोना रिपोर्ट दे दी जा रही। इससे यात्रियों में खुशी है। वहीं आरटीपीसीआर से कोरोना जांच के एक काउंटर को 24 घंटे संचालित किया जा रहा है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के 48 घंटे में रिपोर्ट देने का दावा खोखला साबित हो रहा है। जांच के बाद रेल यात्रियों के मोबाइल पर जांच रिपोर्ट आने में पांच से छह दिन लग रहे। पूछताछ के समीप से हटाए गए कोरोना जांच काउंटर को बुधवार से फिर से चालू कर दिया गया। अब स्टेशन पर कुल पांच काउंटर चल रहे हैं। ताकि होली के समय अधिक से अधिक रेल यात्रियों की कोरोना जांच हो सके।

जीआरपी की भी रहेगी तैनाती

रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना जांच काउंटरों के समीप जीआरपी की तैनाती रहेगी। रेल थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू को आदेश दिया है कि वे सभी काउंटरों के समीप जीआरपी को लगाएं, ताकि बिना कोरोना जांच के एक भी रेल यात्री रेल परिसर में प्रवेश नहीं ले सकें। उन्होंने कहा कि लापरवाही की जानकारी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

कला के माध्यम से होता है सभ्यता का मूल्यांकन

मुजफ्फरपुर : छाता चौक स्थित शाकुंतलम कला संस्कृति मंच के तत्वावधान में बुधवार को संचालित ऑनलाइन कला प्रदर्शनी में देशभर के कलाकारों ने अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन किया। चित्रकार विमल विश्वास ने कहा कि उत्तर बिहार में शाकुंतलम को कलाकारों के एक तीर्थस्थान के रूप में चिन्हित एवं रेखांकित किया जाना चाहिए। महाराष्ट्र के कलाकार प्रकाश पाटिल ने कहा कि किसी भी सभ्यता का मूल्यांकन करना हो तो उसकी गहराई कला के माध्यम से अंकित होती है। चित्रकला मनुष्य की सबसे प्राचीन तथा शायद सबसे पहले व्यक्त हुआ एहसास है। चित्रकार एवं संस्था के निदेशक मुकेश सोना ने कहा कि 45 दिनों तक चलने वाली इस कला प्रदर्शनी द्वारा कलाकारों की प्रतिभाओं से आम जनता को अवगत किया जा रहा है। यह आने वाले दौर में प्रतिभाशाली कलाकारों के सपने को नई उड़ान भरने की प्रेरणा देगी। उन्होंने इस कार्य के लिए संयोजक आभा भारती को बधाई दी। कार्यक्रम में देशभर से कलाकारों ने हिस्सा लिया।

Input: Dainik Jagran

3 thoughts on “मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पांच मिनट में मिलेगी कोरोना रिपोर्ट, जांच के लिए खुले पांच काउंटर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *