मुंबई। नए साल की शुरुआत के साथ ही बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे वरुण धवन की शादी की खबरें तेज हो गई हैं। पिछले दिनों ये जानकारी सामने आई कि एक्टर इसी महीने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी रचाने जा रहे हैं। वहीं अब एक्टर की शादी की डेट भी सामने आ गई है, जिसे देख वरुण के फैंस काफी खुश हो गए हैं।
वरुण धवन के मम्मी और पापा ने पहले ही ई-इनवाइट भेजकर लोगों को 22 से 25 जनवरी तक अपनी डेट्स ब्लॉक करने के लिए कहा है। जाहिर है, शादी का जश्न 22 और 23 जनवरी को संगीत और मेहंदी से होगा। शादी के कुछ दिन बचे होने के साथ ही तैयारियां जोरों पर हैं। धवन के करीबी एक सूत्र ने एक लीडिंग टेबलाईड को बताया है कि,’मुझे सिर्फ एक ई-आमंत्रण मिला है और मुझे खुशी है कि आखिरकार, यह हो रहा है।

आपने डेविड धवन के बेटे वरुण धवन की शादी में शिरकत करने के लिए अलीबाग जाने वाले कई बी-टॉवर्स देखे होंगे। यह सभी शादी समारोहों के साथ एक बड़ी मोटी पंजाबी शादी है।’
वरुण धवन और नताशा दलाल पिछले साल ही मई महीने में शादी करने वाले थे। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से दोनों की शादी को टालना पड़ गया था। वहीं अब ताजा खबरों के मुताबिक दोनों 24 जनवरी को सात फेरे लेकर एक दूजे का हाथ थामने जा रहे हैं। वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी के लिए अलीबाग के एक ग्रैंड होटल को बुक कर लिया गया है। एक लीडिंग टेबलाईड की खबर के मुताबिक दोनों की शादी पंजाबी रीति रिवाज से होगी। साथ ही इसमें 200 लोग शामिल हो सकेंगे।
वरुण धवन और नताशा दलाल अक्सर ही साथ स्पॉट किए जाते हैं। पार्टी से लेकर वेकेशन तक पर दोनों एक दूजे के साथ पहुंचते हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर भी ये कपल अक्सर ही एक दूसरे के लिए प्यार दर्शाता नजर आता है।
Input : news24