Spider Man Trailer Shubman Gill: हॉलीवुड फिल्म स्पाइडर मैन एक्रॉस द स्पाइडर वर्स का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस कार्टून एक्शन पैक्ड फिल्म को भारत में भी बड़े स्तर पर रिलीज किया जा रहा है.
इसे देशभर की कुल 10 भाषाओं में रिलीज किया जाना है. क्रिकेट की दुनिया में अपनी शानदार बैटिंग से लोगों को इंप्रेस करने वाले एक्टर शुभमन गिल अब आर्ट की फील्ड में अपना कॉन्ट्रिब्यूशन दे रहे हैं. उन्होंने हिंदी और पंजाबी भाषा के लिए अपनी आवाज दी है साथ ही वे ट्रेलर लॉन्च का भी हिस्सा बने.
फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो ये फुली एक्शन पैक्ड है और एंटरटेनमेंट से भरा हुआ है. काफी समय से इस फिल्म को लेकर चर्चा थी और इसके इंग्लिश वर्जन के लिए हैली स्टीनफील्ड, ऑस्कर आइसक और जैक जॉनसन समेत कई कलाकारों ने अपनी आवाज दी है. फिल्म को हिंदी, इंग्लिश और पंजाबी के अलावा तमिल तेलुगू, गुजराती, मराठी, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा.
CRICKETER SHUBMAN GILL LAUNCHES ‘SPIDER-MAN’ HINDI & PUNJABI TRAILERS… Meet #ShubmanGill, the voice behind the #Indian #SpiderMan: #PavitrPrabhakar.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 18, 2023
HINDI Trailer:
The cricketer launched the #Hindi and #Punjabi trailers of #SpiderManAcrossTheSpiderVerse along with… pic.twitter.com/RgssZSKznY
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर भी शुभमन गिल काफी एक्टिव नजर आए और उन्होंने फैंस के एंटरटेनमेंट के लिए कुछ स्टंट्स भी किए. बता दें कि स्पाइडर मैन सीरीज की ये फिल्म एक साथ 10 भाषाओं में रिलीज होने वाली पहली हॉलीवुड फिल्म बन गई है. इससे पहले किसी भी फिल्म को एक साथ इतनी सारी भाषाओं में रिलीज नहीं किया गया. इसमें स्पाइडर मैन के हिंदी और पंजाबी वर्जन के लिए शुभमन गिल ने अपनी आवाज दी है.
फिल्म की बात करें तो इसे एक जून को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है. शुभमन गिल के इस नए काम की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा भी हो रही है. उनके काम को मिक्स्ड व्यूज मिल रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- सही डब किया है. एक दूसरे शख्स ने लिखा- इधर भी सेंचुरी मारेगा. कई सारे लोग इसका विरोध करते भी नजर आए. एक शख्स बोला- भारत में डबिंग आर्टिस्ट की कमी है क्या जो इससे कराया. एक दूसरा शख्स बोला- यही कारण है कि हमारे देश में डबिंग आर्टिस्ट को स्ट्रगल करना पड़ता है.
Source : Tv9 bharatvarsh
Spider Man Trailer: स्पाइडर मैन की आवाज बने क्रिकेटर शुभमन गिल, देखे मजेदार ट्रेलर
https://wambuakim.com/2020/09/27/hoi-dap-y-hoc-luong-tu-cuoi-tuan-21-benh-do-du-luong-tay-y/
Spider Man Trailer: स्पाइडर मैन की आवाज बने क्रिकेटर शुभमन गिल, देखे मजेदार ट्रेलर
https://boxing.go-kigen.jp/2019/02/24/boxing-miryoku/
Spider Man Trailer: स्पाइडर मैन की आवाज बने क्रिकेटर शुभमन गिल, देखे मजेदार ट्रेलर
https://binhminhprint.com/en/product/paper-decal/marvela-3/