Read Time:1 Minute, 2 Second
देओल परिवार मे जल्द खुशियाँ आने वाली है. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के पोते और सन्नी देओल के बेटे करण देओल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

पिछले काफी वक्त से करण की शादी की खबरें सामने आ रही थी. लेकिन सब यह जानना चाहते थे कि आखिर किस दिन करण दूल्हे राजा बनकर घोड़ी चढ़ने वाले है. हाल ही मे खबरें आई थी की जून मे करण देओल अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दिशा आचार्य संग शादी कर लेंगे.

मिली जानकारी के अनुसार करण और दिशा की शादी की रस्मे 16 जून से शुरू हो जाएगी और 18 जून तक शादी भी हो जाएगी. हालांकि माना ये जा रहा है की ये एक प्राइवेट शादी होंगी।