मुंबई। शुक्रवार को नेहा कक्कड़ ने एक लेटेस्ट पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। नेहा और रोहनप्रीत दोनों ने ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से साथ की एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें नेहा कक्कड़ का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। इस तस्वीर के साथ ही नेहा ने कैप्शन में लिखा है,’ख्याल रख्या कर’। जिसके जवाब में रोहनप्रीत लिखते हैं,’अब तो कुछ ज्यादा ही रखना पड़ेगा’। नेहा की इस तस्वीर और कैप्शन से साफ हो गया है, कि वो मां बनने वाली हैं। लेकिन लोगों को ये बात कुछ रास नहीं आ रही है। शादी के महज 2 महीने बाद ही प्रेग्नेंट होने की खबर ने लोगों को कन्फ्यूज कर दिया है। सोशल मीडिया पर जहां एक तरफ बधाइयों का सिलसिला चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ नेहूप्रीत को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर नेहा की प्रेग्नेंसी को लेकर कई सारे मीम्स वायरल हो रहे हैं। जो कि वाकई गुदगुदाने वाले हैं।
नेहा कक्कड़ ने ये खुशखबरी महज 9 घंटे पहले ही दी है और अबतक उनके पोस्ट को 32 मिलियन लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं कमेंट कर फैंस उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। इसी बीच नेहा के भाई टोनी कक्कड़ ने भी इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है। सिंगर ने कमेंट कर लिखा है,’मैं मामा बन जाऊंगा।’ नेहा का ये पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हर जगह आज नेहा कक्कड़ ही छाई हुई हैं।
बता दें कि नेहा कक्कड़ की शादी को महज 2 महीने का ही समय हुआ है। ऐसे में उनके प्रेग्नेंसी की खबर ने फैंस को शॉक कर दिया है।
वहीं नेहा कक्कड़ की पॉपुलैरिटी की बात करें तो इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स का आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। सिंगर के फॉलोवर्स की संख्या 50 मिलियन से भी ज्यादा हो गई है। ऐसे में नेहा से जुड़ी हर एक खबर सुर्खियों का हिस्सा बन रही है।
Input : News24
Monitorowanie telefonów komórkowych to bardzo skuteczny sposób, który pomoże Ci monitorować aktywność telefonów komórkowych Twoich dzieci lub pracowników. https://www.xtmove.com/pl/how-to-install-spy-app-to-monitor-another-phone-for-free/
ラブドール トルソ ダッチワイフはどのように機能しますか?ダッチワイフのハイライトを知っている(購入する前にこれを読んでください!)