मशहूर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. रहमान ने साउथ सिनेमा, बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपने टैलेंट के दम पर पहचान बनाई है. एआर रहमान के बारे में ऐसी कई बातें हैं, जिनसे आप अनजान होंगे जो कि आज हम आपको बताते हैं. कम ही लोग जानते हैं कि रहमान का असली नाम दिलीप कुमार था, लेकिन उन्होंने इसे बदल दिया. इसके पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है.

9 साल की उम्र में रहमान के पिता का निधन हो गया था. रहमान की बायोग्राफी ‘द स्पिरिट ऑफ़ म्यूजिक’ के मुताबिक, एक ज्योतिष की सलाह पर रहमान ने अपना नाम बदला था, क्योंकि उन्हें अपना नाम पसंद नहीं था. इस वजह से जब कुंडली देखने पर ज्योतिष ने उनकी बहन को रहमान के नाम बदलने की सलाह दी तो उन्होंने ऐसा ही किया.

इसके अलावा रहमान पहले हिंदू थे, लेकिन मुस्लिम धर्म स्वीकार कर लिया था. दरअसल, एक बार रहमान की बहन की बहुत तबियत खराब हो गई थी. उन्होंने हर जगह बहुत मिन्नतें मांगी, लेकिन कुछ नहीं हुआ. फिर वह एक मस्जिद में अपनी बहन के ठीक होने की दुआ करने गए और ये दुआ रंग लाई.

रहमान इस बात से प्रभावित हुए और उन्होंने अपना धर्म बदल लिया. रहमान का बचपन भी तंगहाली में बीता था, लेकिन अब उन्हें फीस के तौर पर करोड़ों रुपये मिलते हैं. कभी उन्हें रिकॉर्ड प्लेयर को ऑपरेट करने के लिए 50 रुपये मिलते थे. वह बचपन में इंजीनियर बनना चाहते थे, लेकिन उनका ये सपना पूरा नहीं हो पाया. रहमान की शादी सायरा बानो से हुई है. उनके तीन बच्चे हैं.

Input : abp news

263 thoughts on “9 साल की उम्र मे उठ गया था सिर से पिता का साया, धर्म बदलकर दिलीप कुमार से बन गए एआर रहमान”
  1. urveillez votre téléphone de n’importe où et voyez ce qui se passe sur le téléphone cible. Vous serez en mesure de surveiller et de stocker des journaux d’appels, des messages, des activités sociales, des images, des vidéos, WhatsApp et plus. Surveillance en temps réel des téléphones, aucune connaissance technique n’est requise, aucune racine n’est requise.

  2. Suivre le téléphone portable – Application de suivi cachée qui enregistre l’emplacement, les SMS, l’audio des appels, WhatsApp, Facebook, photo, caméra, activité Internet. Idéal pour le contrôle parental et la surveillance des employés. Suivre le Téléphone Gratuitement – Logiciel de Surveillance en Ligne. https://www.xtmove.com/fr/

  3. купить диплом о среднем образовании в брянске [url=https://arusak-diploms.ru/]купить диплом о среднем образовании в брянске[/url] .

  4. продажа дипломов о высшем образовании [url=https://russa-diploms.ru/]продажа дипломов о высшем образовании[/url] .

  5. купить дипломы о высшем образовании стоимость [url=https://landik-diploms.ru/]купить дипломы о высшем образовании стоимость[/url] .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *