पटनाः Railway Station in Bihar: रेलवे ने बिहार के स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने के कवायद शुरू कर दी है. सात रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तर का बनाया जाएगा. इसके अलावा यहां एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी. इसके लिए रेलवे ने कदम उठाए हैं. इसके तहत हाइटेक सुविधा देने पर पूरा जोर दिया जा रहा है. जिन स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाना है, वे सभी पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आते हैं.

जानकारी के मुताबिक, बिहार के सात रेलवे स्टेशन पर विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैय्या कराई जाएगी. देश के कई रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्रियों के लिए एयरपोर्ट जैसी सुविधा देने के लिए रेलवे ने कदम उठाए है. इसी कड़ी में बिहार के सात रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है. जिनमें बरौनी,गया, दरभंगा, सीतामढ़ी, राजेन्द्र नगर, मुजफ्फरपुर और बेगूसराय स्टेशन शामिल है. ये सभी पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आते है.

सोलर पैनल से मिलेगी बिजली
रेलवे स्टेशन को इस मद्देनजर काम भी शुरू हो गया है. दरभंगा और राजेन्द्र नगर स्टेशनों के बाहरी परिसर को शानदार लुक में बदला गया है. सभी स्टेशनों पर विश्व स्तरीय सुविधा बहाल की जाएगी,जिसमें सोलर पैनल द्वारा स्टेशनों पर बिजली पहुंचाई जाएगी. सोलर एनर्जी द्वारा ग्रीन एनर्जी तहत पूरे स्टेशन को रौशन किया जाएगा.

मॉल प्लेस्टेशन और वेटिंग लाउंज भी बनेंगे
रेलवे स्टेशन पर वेटिंग लाउंज, हाईटेक पार्किंग सुविधा का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा स्टेशनों पर लिफ्ट, स्वचालित सीढ़ियों का भी निर्माण किया जाएगा. इन स्टेशनों पर मॉल, प्ले स्टेशन जैसी सुविधाएं भी दी जानी की योजना है. सभी रेल कार्यकाल के लिए एक भवन बनाया जाएगा, जहां रेल के सभी कार्यालय एक ही भवन में होंगे.

दिव्यांगजनों के लिए खास सुविधाएं
यात्रियों की सुविधा के लिए सीढ़ी के साथ साथ रैंप की भी सुविधा बहाल की जाएगी, ताकि यात्रियों को सामान लेकर आने जाने में सुविधा मिलेगी. अत्याधुनिक सुविधाओं वाला वेटिंग हॉल का निर्माण किया जाएगा, जिसमें टीवी, वाईफाई की सुविधा मौजूद होगी. ट्रेन की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी और ट्रेन के आने जाने की घोषणा भी होगी. स्टेशन परिसर में फूड कोर्ट सहित खाने-पीने के लिए अलग से स्टॉल खोले जाएंगे. स्टेशन पर प्रवेश और निकास द्वारा के लिए अलग से मार्ग बनेंगे.

Source : Zee News

One thought on “Railway Station in Bihar: इन सात रेलवे स्टेशनो पर बनेंगे मॉल, मिलेगी प्ले स्टेशन की सुविधा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *