मुजफ्फरपुर, कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने पर सात अगस्त से अनलाक में 50 फीसद क्षमता के साथ सिनेमा हाल, शापिंग मॉल खोलने का आदेश दिया गया है। शापिंग मॉल के अलटरनेट-डे होने से ग्राहक नहीं आ रहे। सूतापट्टी, मोतीझील, कल्याणी, सरैयागंज को अनलाक फ्री कर दिया गया है। एक दिन छोड़कर सभी दुकानें खुल रही हैैं। ऐसे में कपड़े या अन्य सामग्री खरीदने लोग शापिंग मॉल क्यों जाएंगे। यह सवाल शापिंग मॉल से जुड़े संचालक कर रहे हैं और सरकार के इस फैसले से परेशान हैं। ऐसी ही स्थिति सिनेमा हाल की भी है।

जिले के सभी सिनेमा हाल बंद हैं। कोरोना के चलते महाराष्ट्र में लगातार लाकडाउन चल रहा है। ऐसे में कोई नई फिल्म भी रिलीज नहीं हो रही। अक्षय कुमार की एक नई फिल्म बेलबॉटम 15 अगस्त तक रिलीज होने वाली है। सिनेमा हाल संचालक उसी पर आस लगाए थे, लेकिन सरकार की गाइडलाइन 50 फीसद लोगों की उपस्थिति के साथ शाम सात बजे के बाद शो नहीं चलाने की है। इससे सिनेमा हाल संचालक पुरानी फिल्म लगाकर और दो शो चलाकर घाटे में नहीं पडऩा चाहते।

अमर ज्योति सिनेमा के प्रोपराइटर अमरनाथ पांडेय ने कहा कि सरकार की नई पालिसी का इंतजार है। अभी तीन-चार महीने तक सिनेमा हाल नहीं चलेंगे। इधर श्याम सिनेमा के प्रोपराइटर युगल किशोर साहू ने कहा कि दो साल से कोरोना के चलते नई फिल्में नहीं आ रही हैैं। दो साल पुरानी फिल्म लोग क्यों देखना चाहेंगे।

भोजपुरी और अंग्रेजी फिल्म के एक-दो शो चलाकर स्टाफ का खर्च भी नहीं निकल पाएगा। इसलिए अगली गाइडलाइन का इंतजार हैं। जब तक सिनेमा हाल फुल क्षमता के साथ सुबह से रात 12 बजे तक नहीं चलेंगे घाटे का ही सौदा है। यहां श्याम सिनेमा, अमर ज्योति पिक्चर पैलेस के अलावा मोतीझील, मिठनपुरा रोड के मॉल में भी सिनेमा हाल हैं, लेकिन सभी बंद हैं।

इनपुट : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *