1 0
Read Time:3 Minute, 23 Second

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना तो पहले से कहर बरपा रहा था, अब निसर्ग नाम का चक्रवाती तूफान आज दोपहर या शाम अपनी धमक दिखाएगा. जब तूफान टकराएगा तो 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. मुंबई को अपने इतिहास में पहली बार एक बड़े तूफान और भारी बारिश का सामना करना पड़ेगा. भारी से भारी बारिश तो मुंबई वालों को झेलने की आदत है, लेकिन 120 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार, मुंबईकर पहली बार देखेंगे. आज मुंबई, पालघर, अलीबाग और ठाणे में इस बड़े तूफान का असर दिखेगा. तूफान निसर्ग को देखते हुए. इंडिगो एयरलाइंस ने तीन फ्लाइट को छोड़कर आज मुंबई से अपनी आने-जाने वाली 17 फ्लाइट रद्द कर दी हैं. हालांकि, इसमें भी बदलाव की संभावना है. इस तूफान के बढ़ते असर ने सबकी धड़कनें तेज कर दी हैं. कोस्ट गार्ड के जवानों ने समंदर में उतरने वालों को अलर्ट करना शुरू कर दिया है. गुजरात में तो निसर्ग का ट्रेलर दिखने लगा है. अहमदाबाद में बीती रात जमकर बारिश हुई. गुजरात के नवसारी के आसपास के समंदर में तो ऊंची-ऊंची लहरें भी उठनी शुरू हो गई हैं. प्रशासन ने लोगों को समुद्र तटों से दूर रहने की हिदायत दे दी है. मुंबई समेत उत्तरी महाराष्ट्र के कई इलाकों और कोंकण में भारी बारिश का अलर्ट है. साथ ही दक्षिणी गुजरात के कई इलाकों में भी तूफान का असर ज्यादा होने की आशंका है. तूफान के खतरे को देखते हुए सेना और एनडीआरएफ की टीमें अलर्ट मोड में हैं.

वही बिहार मे भी मौसम विभाग ने 10 जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही वज्रपात की भी संभावना है. मौसम विभाग ने बक्सर, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, सीवान, छपरा, सीतामढ़ी और शिवहर समेत दस जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया है. पांच जून तक 28 जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और तेजी से पारा चढ़ेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे और उमस के साथ गर्मी होगी. मौसम विभाग के अनुसार स्ट्रीम लाइन बिहार से छत्तीसगढ़ होते जा रही है और पश्चिमी विक्षोभ कमजोर हो रहा है. जिसके कारण बिहार में तापमान में वृद्धि हो रही है. अरब सागर में उठने वाले समुद्री तूफान के कारण बिहार के उत्तर-पूर्व और पश्चिम हिस्सों में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: