पर्यावरण को बचाने की मांग को लेकर विगत 15 दिनों से लद्दाख के रहने वाले पर्यावरण प्रेमी सोनम वांगचुंग 1000 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर दिल्ली के लद्दाख भवन परिसर में आमरण अनशन पर बैठे हैं। सोनम वांगचुंग के इस संघर्ष के समर्थन में रविवार को मुजफ्फरपुर शहर के प्रबुद्ध नागरिकों, साहित्यकारों, कलाकारों और संस्कृतिकर्मियों का एक मौन जुलूस शहीद जुब्बा सहनी पार्क से कल्याणी तक गया।

जुलूस में शामिल लोग विकास के नाम पर पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ बंद करो, मुनाफे के लिए पूंजी पतियों को पर्यावरण को नष्ट करने की छूट देना बंद करो, पर्यावरण विरोधी वन संरक्षण कानून 2023 निरस्त करो, पहाड़- जंगलों में रहने वाले लोगों के अधिकार और संस्कृति की रक्षा हो, पर्यावरण की रक्षा की लड़ाई तेज करें, जीरो कार्बन उत्सर्जन के लिए पहाड़, जंगल और नदी की रक्षा सुनिश्चित करो, कारखाने का कचरा नदी में बहाना बंद करो आदि नारे लिखा तख्तियां लेकर चल रहे थे।
           मौन जुलूस की शुरुआत करते हुए प्रख्यात समाजवादी नेता एवं बिहार विश्वविद्यालय के छात्र संघ के प्रथम अध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने कहा कि पर्यावरण संकट आज वैश्विक समस्या बन गयी है। पर्यावरण संकट के कारण ही बिहार के लोग कहीं भयंकर बाढ़ तो कहीं भयंकर सुखार का सामना कर रहे हैं। इतना ही नहीं भीषण गर्मी एवं कराके की ठंड भी पर्यावरण संकट के कारण ही पड़ रहा है। हम अगर अभी से नहीं चेते तो दुनिया को खाद्य संकट से गुजरना पड़ेगा।

कल्याणी चौक पर लोगों को संबोधित करते हुए लेखक एवं संस्कृतिकर्मी वीरेंद्र नन्दा ने कहा कि भारतीय पर्यावरण के लिए फिक्रमंद और लद्दाख के पर्यावरण को बचाने की मुहिम चलाने वाले सोनम वांगचुंग अपने साथियों संग 1000 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर दिल्ली पहुंच, लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल करने सहित पर्यावरण को बचाने संबंधी अपनी बात राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मिलकर करना चाहते थे किंतु उन्हें समय नहीं दिया गया।

अंततः हारकर उन्होंने आमरण अनशन करने का संकल्प लिया और जंतर मंतर स्थल पर उपवास हेतु जगह की मांग की जिसे भी सरकार ने ठुकरा दिया। अंत में वह अपनी मांग के लिए पिछले कई दिनों से लद्दाख भवन के परिसर में साथियों संग अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं । उन्हें समर्थन देने के लिए जब दिल्ली के लोग भी अनशन स्थल पर जाना चाहे तो पुलिस ने उन समर्थकों को हिरासत में ले लिया। सोनम वांगचुंग ने इसे लोकतंत्र पर काला धब्बा बताते हुए कहा कि पूरी दिल्ली में बी एन एस एस की धारा 163 (144) स्थाई रूप से लगा दी गई है जो गैर संवैधानिक है। वीरेन नन्दा ने कहा कि पर्यावरण संकट से निजात पाने के लिए हमें पहाड़ों, जंगलों एवं नदियों को बचाना होगा।

मौन जुलूस में कामेश्वर प्रसाद दिनेश, संजय प्रधान, अर्जुन कुमार, चंद्रमोहन प्रसाद, बैजू कुमार, रामेश्वर शाह, दिनेश सिंह, मोहम्मद वकील अहमद, चंद्रभूषण तिवारी, काशीनाथ सहनी, डा माधव भक्त, कालीकांत झा, पवन राय, लालबाबू राय, विपिन ठाकुर, संजीत माझी, उदय कुमार झा, बिंदेश्वर पंडित, राजकुमार राम, कौशल भक्त, सुमंत कुमार, विकास कुमार, सिंधु कुमारी, आशुतोष कुमार, रूपा कुमारी, विजय कुमार, शिवकुमार यादव, तरन्नुम खातून, राजू कुमार आदि शामिल थे।

6 thoughts on “पर्यावरण प्रेमी सोनम वांगचुंग के समर्थन मे मुजफ्फरपुर मे समाजसेवीयों ने निकाला मौन जुलूस।”
  1. Virabet Giris yapmak için en güncel ve güvenilir Virabet Adres bilgilerine ihtiyaciniz varsa, dogru yerdesiniz. Sitemiz, Virabet Resmi Adres degisikliklerini aninda sizlerle paylasarak oyun deneyiminizin kesintisiz olmasini saglar. En yeni bonuslar ve firsatlar için bizi takip etmeye devam edin.

  2. Today, I went to the beach with my children. I found a sea shell and gave it to my 4 year old daughter and said “You can hear the ocean if you put this to your ear.” She put the shell to her ear and screamed. There was a hermit crab inside and it pinched her ear. She never wants to go back! LoL I know this is totally off topic but I had to tell someone!

  3. Today, I went to the beach with my children. I found a sea shell and gave it to my 4 year old daughter and said “You can hear the ocean if you put this to your ear.” She put the shell to her ear and screamed. There was a hermit crab inside and it pinched her ear. She never wants to go back! LoL I know this is totally off topic but I had to tell someone!

  4. Blue Techker I’m often to blogging and i really appreciate your content. The article has actually peaks my interest. I’m going to bookmark your web site and maintain checking for brand spanking new information.

  5. We absolutely love your blog and find a lot of your post’s to be precisely what I’m looking for.
    Would you offer guest writers to write content to suit your needs?

    I wouldn’t mind producing a post or elaborating on most of the subjects you write in relation to here.
    Again, awesome site!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *