सोशल वायरल. आज का दौर विज्ञान का दौर है बावजूद इसके तमाम लोग आज भी भूत-प्रेत जैसी चीजों में विश्वास रखते हैं. जिसे अंधविश्वास से ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता. ऐसा ही कुछ देखने को मिला थाईलैंड (Thailand) के एक गांव में, जहां कुछ लोग भूत (Ghost) से बचने के लिए औरतों के कपड़े पहनने लगे. जिससे भूत उनपर हमला ना करे और उनकी जान बच जाए. खबरों के मुताबिक, थाईलैंड के नाखोन फेनम प्रांत के एक गांव में मर्द औरतों के कपडे पहनने लगे. क्योंकि यहां के लोगों में भूत का भय पैदा हो गया. औरतों के कपड़े पहने की की वजह भी बेहद अजीब बताई गई. ऐसा बताया गया कि लोग एक विधवा के भूत के डर से ऐसा कर रहे हैं.

बताया गया कि इस गांव में सोते वक्त पांच लोगों की मौत हो गई. इसके बाद गांव वालों ने लोगों की मौत के लिए विधवा के भूत को जिम्मेदार माना.

लोगों का मानना था कि विधवा का भूत गांव के पुरुषों और युवकों को शिकार बना रहा है. गांव की औरतों ने अपने पतियों और बेटों को बचाने के लिए उन्हें औरतों के कपडे पहनाना शुरू कर दिया. उनका मानना है कि ऐसा करने से विधवा के भूत को लगेगा कि गांव में औरतें ही औरतें हैं और मर्द नहीं हैं. इस प्रकार वह गांव से भाग जाएगा. बता दें कि गांव में मर्द औरतों के कपडे पहनकर तो रह ही रहे हैं साथ ही एक और अजीब उपाय किया गया है. लोग अपने घरों में बिजूका रखना भी शुरु कर दिया. गांव वालों ने इस बिजूका को भी भूत भगाने के उपाय के तौर खास तरह से बनाया. बताया गया कि लोगों ने बिजूका का एक प्राइवेट पार्ट भी बनाया है, जिसकी लंबाई 80 सेंटीमीटर थी. बिजूका के प्राइवेट पार्ट के आगे के हिस्से को लाल रंग से रंगा गया है और उस पर लिखा गया है, ‘यहां कोई मर्द नहीं है.’

बिजूका को घर के बाहर रखा गया ताकि भूत उसे देखकर भाग जाए. कमाल की बात यह है बिजूका रखने के बाद से किसी मर्द की मौत नहीं हुई है. हालांकि लोगों की मौत का असल कारण पता नहीं चला पाया. पास के गांव में भी मर्दों की मौत की अफवाहें आती रहीं. गांव के बडे-बुजुर्गों को डर है कि अगली दफा भूत किशोर लडकों को निशाना न बना ले. एक शख्स ने बताया, “मुझे विश्वास है कि स्वस्थ्य लोगों की मौत के पीछे विधवा के भूत का कारण है. यहां पांच लोग पहले ही मर चुके हैं. मेरी पत्नी और बच्चे डरे हुए हैं कि कहीं मै न मर जाऊं, इसलिए उन्होंने मुझे महफूज रखने के लिए बिजूका रखना चाहा.’

Input : News18

3 thoughts on “थाईलैंड के इस गांव में भूत का डर, औरतों के कपडे पहनने लगे लोग”
  1. Alors que la technologie se développe de plus en plus vite et que les téléphones portables sont remplacés de plus en plus fréquemment, comment un téléphone Android rapide et peu coûteux peut – Il devenir un appareil photo accessible à distance ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *