https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3863356021465505

मुजफ्फरपुर, गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज FAU G  (Fearless and United Guards) गेम लॉन्च किया गया. जैसे ही भारत से PUBG बैन किया गया तुरंत अक्षय कुमार ने ट्वीट करके FAUG नाम के एक गेम का पोस्टर शेयर किया था. बता दें कि इसे पहले ही लॉन्च होना था, लेकिन इसे रिपब्लिक डे के तक के लिए टाल दिया गया था. और अब इसे आज लॉन्च किया गया है.

FAU G मोबाइल गेम को nCore गेमिंग नाम की एक भारतीय कंपनी ने तैयार किया है और इसे अक्षय कुमार प्रोमोट कर रहे हैं. इस गेम को गूगल प्ले पर डाउनलोड किया जा सकता है. FAUG गेम का साइज 460 MB का है. अभी के लिए ये सिर्फ एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में खेला जा सकेगा, लेकिन बाद में इसे आईफोन के लिए भी लाया जा सकता है.

इस मोबाइल गेम में इन ऐप परचेज का भी ऑप्शन है. इसे फ्री डाउनलोड करके खेल सकते हैं, लेकिन पबजी और दूसरे गेम की तरह ही इसमें भी इन ऐप परचेज दिया गया है. यानी गेम के अंदर आप खरिदारी भी कर सकते हैं और लेवल बढ़ा सकते हैं. इस गेम को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर में जा कर FAUG टाइप करना है. अगर आपने पहले से ही प्री रजिस्ट्रे्शन कराया है तो भी आप इसे इसी तरह से डाउनलोड कर सकते हैं. अक्षय कुमार ने गेम डाउनलोड का लिंक शेयर किया है और साथ ही ट्वीटर पर इस गेम से जुड़ा एक नया वीडियो भी शेयर किया है.

3 thoughts on “गणतंत्र दिवस के अवसर पे लॉन्च हुआ FAU G गेम, इसे ऐसे करे डाउनलोड”
  1. La surveillance des téléphones portables est un moyen très efficace de vous aider à surveiller l’activité des téléphones portables de vos enfants ou de vos employés.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *