मुजफ्फरपुर, आरडीएस कॉलेज में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज के इतिहास विभाग, मनोविज्ञान विभाग, वाणिज्य विभाग, अंग्रेजी विभाग, हिंदी विभाग एवं विज्ञान संकाय भवन में शिक्षक दिवस पर छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम का आयोजन किया और शिक्षकों द्वारा केक कटवाकर शिक्षक दिवस पर ‘शिक्षक और छात्र संवाद’ कार्यक्रम की शुरुआत की।
शिक्षक दिवस के इस पावन अवसर पर प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा ने सभी शिक्षकों और छात्रों को शुभकामना संदेश देते हुए कहा कि शिक्षक एवं ज्ञान किसी भी सभ्य समाज की पूंजी हैं। शिक्षक को निरंतर शिक्षित होते रहना चाहिए। वह सबसे पहले विद्यार्थी है फिर शिक्षक। एक अच्छा शिक्षक छात्रों को अच्छे इंसान और देश के अच्छे नागरिक बनने में मदद करता है। शिक्षक छात्रों के अच्छे मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक होते हैं। शिक्षक और छात्रों को मिलकर समाज और देश के विकास में अपना योगदान देते रहना चाहिए। उन्होंने छात्रों को सुझाव देते हुए कहा कि वे निरंतर वर्ग करें, कॉलेज के अच्छे एवं मेधावी शिक्षक निरंतर छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रयासरत रहते हैं।
मौके पर डॉ कहकशां, डॉ संजय कुमार सुमन, डॉ नीलम कुमारी,डॉ अनीता सिंह,डॉ रमेश प्रसाद गुप्ता, डॉ रजनीश कुमार गुप्ता, डॉ रामकुमार, डॉ राजीव कुमार, डॉ सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डॉ एम एन रिजवी, डॉ राकेश कुमार, डॉ नेयाज अहमद, डॉ पयोली, डॉ कृतिका वर्मा, डॉ प्रियंका दिक्षित, डॉ सारिका चौरसिया, डॉ रजनीकांत पांडे, डॉ अजमत अली, डॉ ललित किशोर, डॉ मीनू, डॉ इला, सुश्री निधि, इंदल आदि ने छात्राओं को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दिया।
Comments are closed.