सोशल मीडिया पर लड़ाई-झगड़ों से जुड़े कई मजेदार वीडियोज वायरल होते रहते हैं. जिन्हें यूजर्स काफी पंसद करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद एक पल को आप भी हैरान हो जाएंगे.

दरअसल ये मामला अमेरिका के एरिजोना के स्कॉट्सडेल का है. जहां फैशन स्क्वायर मॉल में लाइन तोड़ने को लेकर दो औरतों के बीच जबरदस्त लड़ाई हो गई. एक छोटी सी बात को लेकर मामला इतना बढ़ा कि बात हाथापाई तक जा पहुंची. यह पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया, जिसे सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है.

https://twitter.com/gendenslow/status/1368349510053756928?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1368349510053756928%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ग्राहक और स्टोर के कर्मचारी एक दूसरे को उछल-उछल कर पीट रहे हैं, मौका मिलते ही दोनो एक दूसरे पर जमकर मुक्के बरसा रही है.

ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर यूजर्स अपना-अपना रिएक्शन दिए जा रहे हैं.

इस लड़ाई के बारे में क्या कहेंगे

लोगों को लग रहा है मामला फनी

https://twitter.com/gendenslow/status/1368349510053756928?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1368349510053756928%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

इसे कहते है दूरी

जानकारी के लिए बता दें कि वीडियो को खबर लिखे जाने तक 2 लाख से अधिक लाइक्स और 1 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ ही दोनों महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Source : Tv9 भारतवर्ष

157 thoughts on “शॉपिंग के दौरान मॉल मे भिड़ी महिलाएं, 1 करोड़ बार देखा गया ये वायरल वीडियो”
  1. sildenafil over the counter [url=https://viagras.online/#]Buy generic 100mg Viagra online[/url] Viagra online price

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *