मुजफ्फरपुर, समाज कल्याण विभाग बौना व्यक्तियों को उनकी कद-काठी के अनुसार साइकिल बनवा कर दे रही है। इसकी शुरूआत सोमवार को दिव्यांग सशक्तिकरण निदेशालय के द्वारा जिला दिव्यांगजन कोषांग मुजफ्फरपुर के सौजन्य से जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने अभ्युदय शरण को दो पहिया साइकिल की चाभी प्रदान की।

दिव्यांगजन निदेशालय के जिला सहायक निदेशक निपेन्द्र निराला ने बताया कि दिव्यांगजन की सूची में बौनापन को राज्य सरकार ने शामिल कर लिया है। अब बौना व्यक्ति को ट्राई साइकिल नहीं दी जा सकती है। ऐसे में दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय बिहार सरकार ने उनकी कद -काठी के अनुसार साइकिल देने का निर्णय लिया है।

इसी क्रम में मुजफ्फरपुर जिले से अभ्युदय शरण का चयन किया गया था। आज उनकी शरीर के मापी के अनुसार विभाग द्वारा साईकिल प्रदान किया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार उपस्थित थे।

One thought on “जिले के अभ्युदय शरण को उनकी कद-काठी के अनुसार मिली दो पहिया साइकिल”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *