मुजफ्फरपुर, बिहार सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना जीविका के तत्वाधान में गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में नीरा स्प्लैश नाम से नीरा और जूस कॉर्नर का शुभारंभ जिलाधिकारी प्रणव कुमार, उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, मुजफ्फरपुर पूर्वी के पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश और मुजफ्फरपुर पश्चिमी के अनुमंडलाधिकारी ब्रजेश कुमार के साथ ही एक्साइज सुपरिटेंडेंट संजय राय, डीडीएम नाबार्ड जूही प्रवासिनी और डीपीएम जीविका अनिशा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया ।

कलेक्ट्रेट परिसर के मुख्य द्वार के समीप खुले इस नीरा काउंटर पर नीरा से बने सभी तरह की मिठाइयां, कुल्फी, गुलाब जामुन और सभी फलों का रस, कोल्डड्रिंक, समोसा के साथ ही लस्सी और चाय कॉफी भी ग्राहकों को पीने के लिए उपलब्ध रहेगा।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जीविका द्वारा एक अच्छा प्रयास किया जा रहा है, और नीरा के साथ ही जूस कॉर्नर की शुरुआत एक अच्छी पहल है ।

इससे उधमिता को भी बढ़ावा मिलेगा । वही समाहरणालय परिसर में आने वाले लोग नीरा और नीरा से जुड़े उत्पादों की खरीद कर सकते हैं। इस अवसर पर नीरा स्प्लैश के उद्घाटन के बाद मधुबनी पेंटिंग और पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों को विदा किया गया।

उद्घाटन सत्र के दौरान दुकान पर काफी लोगों की भीड़ दिखी। जो नीरा काउंटर खुलने से काफी खुश दिखे। जीविका द्वारा समूह से जुड़ी दो दीदियों मधुमिता देवी और संगीता देवी को ऋण देकर यह नीरा का काउंटर खुलवाया गया है। जिससे एक नया रोजगार का अवसर भी उत्पन्न हुआ है। जीविका द्वारा यह एक नया स्टार्टअप है । जिसमें समोसा, पेटीज, सत्तू, चाय, जूस और लस्सी सभी तरह का पेय पदार्थ यहां पर उपलब्ध रहेगा । जिससे लोगों को जलपान के साथ नीरा के फायदे भी मिलेंगे।

इस मौके पर संचार प्रबंधक राजीव रंजन, कृषि प्रबंधक कुणाल किशोर, मनीष कुमार, आनंद शंकर ,राजीव कुमार,शोभा साव, अभिषेक श्रीवास्तव, रितेश कुमार, मोहम्मद अमानुल्लाह, राजेश कुमार, विनोद कुमार, मुकेश ठाकुर, नवनीत कुमार, आशा देवी के साथ ही संगम सीएलएफ की दर्जनों जीविका दीदियाँ उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *