अक्टूबर – नवंबर के महीने मे फेस्टिवल की धूम होती है. प्रदेश से घर लौटने वालो का हुजूम उमड़ पड़ता है. ऐसे मे रेलवे स्टेशन पे काफ़ी भीड़ होती है. इस बार यात्रियों को सुविधा देने के विचार से भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन के लिए कुल 196 जोड़ी यानि 392 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों को फेस्टिव स्पेशल नाम दिया गया है. भारतीय रेलवे 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच इन ट्रेनों का संचालन करेगी. इन ट्रेनों पर विशेष ट्रेनों वाला किराया लागू होगा. इसका मतलब यह हुआ कि यात्रियों को किराया मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में इन ट्रेनों में 10-30 प्रतिशत तक अधिक देना होगा. यह किराया यात्रा की श्रेणी पर भी निर्भर करेगा.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते देश में मार्च के अंत में ही ट्रेनों की सेवाओं को बंद कर दिया गया था। हालांकि, केंद्र सरकार के अनलॉक योजना के तहत, धीरे-धीरे फिर से गतिविधियों की शुरुआत हुई। इसके तहत, कई ट्रेनों को फिर से शुरू किया जा चुका है। अब तक रेलवे ने 666 मेल/एक्सप्रेस रेल गाड़ियों को सेवा में लगाया है, जो पूरे देश में अब नियमित तौर पर चल रही हैं. इसके अलावा मुंबई में कुछ उपनगरीय सेवा के साथ-साथ कोलकाता मेट्रो की कुछ सेवा भी बहाल की गई है. इसके अलावा दिल्ली में भी मेट्रो सेवाएं शुरू हो चुकी है. रेलवे के अनुसार विशेष ट्रेनें 55 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलेंगी और त्योहार विशेष ट्रेनें 30 नवंबर तक ही चलेंगी
यहाँ देखे पूरी लिस्ट
Level up faster – join the game today Lucky Cola