मुजफ्फरपुर, शुक्रवार को पुरे भारत मे नागपंचमी का त्यौहार मनाया जायेगा. ये त्यौहार सावन शुक्ल पक्ष पंचमी के दिन (13 अगस्त) को मनाया जायेगा. हर घरों मे नाग को देवता के रूप मे पूजने का विधान है. वर्षो से ये परंपरा चली आ रही है. कहा जाता है की जिनके जन्म कुंडली में काल सर्प दोष है वे लोग इस दिन नाग देवता का पूजन कर मनोवांछित फल प्राप्त कर सकते हैं।
कैसे करे पूजा
सुबह सवेरे स्नान कर घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर नाग का चित्र बनाएं या प्रतिमा स्थापित करें। इसके बाद फल, फूल नाग देवता पर दुग्ध चढ़ाते हुए अर्पित करें। ऐसा मानना है की नाग देवता को दूध पिलाने से और रुद्राभिषेक करने भगवान शंकर प्रसन्न होते हैं। नाग देवता की पूजा करने से भय समाप्त होता है वही सुख शांति और समृद्धि मिलती है!