अभिनेता सोनू सूद ने एक बार फिर साबित किया है कि वो गरीबों को मसीहा हैं। पिछले दिनों बिहार के नवादा जिले के एक गरीब परिवार में चार हाथ और चार पैर वाली बच्ची चौमुखी का वीडियो वायरल हुआ। सरकार में किसी ने बच्ची या उसके परिवार की मदद नहीं की। मदद का हाथ बढ़ाया सोनू सूद ने। सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर बताया कि बच्ची का इलाज शुरू हो चुका है। सोनू सूद की मदद से करीब सात घंटे के ऑपरेशन के बाद चौमुखी के अतिरिक्त हाथ और पैर हटा दिए गए हैं। किरण अस्पताल के डॉक्टरों ने करीब 7 घंटों के ऑपरेशन के बाद चौमुखी के अतिरिक्त हाथ और पैर हटाकर उसे नई जिंदगी दी।

चौमुखी के पेट से दो हाथ और दो पैर निकले हुए थे। जन्म से ही चौमुखी के चार हाथ और चार पैर थे। सिर्फ चौमुखी ही नहीं बल्कि उनके परिवार में भी कई लोग विक्लांग हैं। लेकिन गरीबी के चलते किसी का इलाज नहीं हुआ। परिवार का कहना था कि चौमुखी के पिता बेरोजगार हैं और इसी वजह से परिवार चौमुखी का इलाज कराने में असमर्थ था।

सोशल मीडिया के जरिए सोनू सूद को चौमुखी के बारे में पता चला तो उन्होंने चौमुखी का ऑपरेशन कराने का फैसला किया। चौमुखी और उसके परिवार को सोनू सूद ने मुंबई बुलाया जहां उन्होंने चौमुखी और उनके परिवार से मुलाकात की। इसके बाद चौमुखी को ऑपरेशन के लिए सूरत भेजा गया जहां उसका सफल ऑपरेशन हो चुका है और अब वो सामान्य बच्ची है।

Input : live hindustan

Advertisment

One thought on “सोनू सूद फिर बने मसीहा, चार हाथ-पैर वाली बिहार की चौमुखी को ऑपरेशन के बाद मिला नया जीवन”
  1. You are really a excellent webmaster. The site loading pace
    is incredible. It seems that you’re doing any distinctive trick.
    Moreover, the contents are masterwork. you’ve performed
    a great task in this subject! Similar here:
    bezpieczne zakupy and also here: Dyskont online

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *