मुजफ्फरपुर, बीते शुक्रवार को भाजपा के जिला कार्यालय में ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा की गई। यह घोषणा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष विकास गुप्ता “आदित्य” ने की। ओबीसी मोर्चा पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए 31 सदस्य पदाधिकारी में उपाध्यक्ष, महामंत्री मंत्री, कोषाध्यक्ष, आईटी सेल ,मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं कार्यसमिति सदस्य बनाए गए जिनमें मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर ओम प्रकाश, संतोष कुमार, सूरज प्रकाश, संजय कुमार गुप्ता महामंत्री का दायित्व विशाल कुमार को दिया गया।

जिला मंत्री अभिषेक चौधरी, पंकज सोनी, अवधेश चौधरी, राकेश रंजन, राहुल कुमार को बनाया गया। वही कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी अनिल कुमार को दी गई, साथ ही प्रवक्ता संतोष कुमार साह एवं शिवदयाल साह को बनाया गया मीडिया प्रभारी की जवाबदेही अर्जुन गुप्ता एवं अजय कुमार को दी गई आईटी सेल का संयोजक राजेश कुमार एवं सोशल मीडिया का संयोजक विक्की मालाकार सहित कार्यसमिति में 12 सदस्यों की घोषणा की गई।

मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार एवं ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष विकास गुप्ता ने संयुक्त रूप से सभी का अंग वस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर मोर्चा अध्यक्ष विकास गुप्ता आदित्य ने कहा कि सभी पदाधिकारी एवं सदस्य पार्टी के प्रति समर्पित भाव से कार्य करें एवं पार्टी के हित को ध्यान में रखकर संगठन को मजबूती प्रदान करें साथ ही मोर्चा के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा पिछड़ा समाज के बीच जाकर बूथों को मजबूत करें।

जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित ओबीसी मोर्चा के नवनियुक्त पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने अतिपिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए सैंकड़ो योजनाओं को लागू किया। इस समाज के लोगों को उच्च पदों पर पंहुचाया और सम्मान दिया। ऐसे में ओबीसी मोर्चा की भी यह जिम्मेवारी है कि संगठन को मजबूत करते हुए केंद्र में फिर से भाजपा की सरकार बने इस दिशा में काम करें। उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा में लगी थी और अन्य विपक्षी दल भी तीसरा मोर्चा बनाने की तरफ देख रहे हैं। वहीं, भाजपा का संगठन चुनावों की तैयारियों में जुटी है। जहां सारे विपक्षी कोलाहल और क्रंदन में लगे हैं वहीं भाजपा मंथन के साथ चिंतन में लगी है। 

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि इसमें कोई शक नही कि आज पिछड़े समाज का वोट सबसे अधिक है, तो नेतृत्व भी पिछड़े वर्ग का ही है, गर्व की बात है आज देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री यहां तक प्रदेश के अध्यक्ष भी पिछड़े समाज से हैं इससे पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी ओबीसी समाज की कितनी चिंता करती है। उन्होंने कहा कि आज पूरा विपक्ष एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराना चाह रहे हैं क्योंकि विपक्ष का मकसद सर्फ सत्ता पर काबिज होना है। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समाज के साथ-साथ पूरे देश के लिए रोटी कपड़ा और मकान की चिंता की है।

कोरोना काल जैसे त्रासदी में भी भाजपा सरकार ने अग्रणी भूमिका निभाते हुए जनता के लिए मुफ्त में वैक्सीन दिलवाने से लेकर जन वितरण केंद्रों के माध्यम से 2 साल तक गरीबों वंचितों को मुफ्त में राशन देने का काम किया है। कहा जो भी सदस्य आज ओबीसी मोर्चा से जुड़ रहे हैं वे सभी सबसे महत्वपूर्ण लोग हैं आगामी लोकसभा विधानसभा चुनाव में ओबीसी समाज की महत्वपूर्ण भूमिका होनी है 31 सदस्य टीम के सभी सदस्य पार्टी के जवाबदेही को बखूबी निभाने के लिए तैयार रहें और अबकी बार 400 के पार का सपना साकार करने में अपने समाज के बीच जाकर बूथों को मजबूत करें।

इस दौरान मुख्य रूप से जिला महामंत्री प्रभु कुशवाहा, धर्मेंद्र साहू, जिला मंत्री नंदकिशोर पासवान, धनंजय झा, पिछड़ा मोर्चा प्रभारी आलोक राजा, जिला मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, साकेत शुभम, युवा मोर्चा प्रभारी टिंकू शुक्ला, अमित राठौर, शांतनु शेखर, मनोज कुमार, नेताजी दिलीप कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *