मुजफ्फरपुर, जिले में अपराधी बेखौफ होकर लगातार लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के सरैया थाना क्षेत्र के छितरी स्थित पेट्रोल पंप की है। जहाँ बाइक सवार अपराधियों ने नोजल मैन से लूटपाट कर ली और बड़े आराम से भाग निकले। लूट की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
बताया जा रहा है कि यह पेट्रोल पंप पारू विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक अशोक सिंह का है. लूट की सूचना मिलते ही आनन-फानन में बीजेपी विधायक और सरैया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
घटना शनिवार की देर शाम की है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पंप के नोजल मैन से 2 लाख रूपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है। लूट के बाद अपराधी बड़े आराम से वहा से भाग निकले। मामले की जानकारी देते हुए सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि एक पेट्रोल पंप पर से लूटपाट की घटना हुई है। लूट की राशि कितनी है। यह अभी बता पाना जल्दबाजी होगा। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी।